पूजा ने फरहान फर्नीचरवाला से शादी की और उनके दो बच्चे भी हैं.
पूजा की बेटी का नाम आलिया है जबकि बेटे का नाम उमर. हालांकि पूजा ने वर्ष 2002 में फरहान से तलाक ले लिया.
1991 से 1994 तक पूजा बॉलीवुड में सक्रीय रहीं. उनकी पहली फिल्म थी 1991 में बनी 'विषकन्या'.
उनकी सबसे यादगार फिल्म रही 1992 में बनी 'जो जीता वही सिकंदर', जिसमें पूजा ने आमिर खान के साथ काम किया.
इसके अलावा वो 1993 में आई 'लुटेरे' और 1995 में आई 'आतंक ही आतंक' में भी नजर आईं.
फिल्मों के अलावा पूजा छोटे पर्दे पर भी सक्रीय रहीं.
छोटे पर्दे के डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा और नच बलिये में भी पूजा ने बतौर प्रतियोगी हिस्सा लिया.
'झलक दिखला जा' के पहले सीजन में उन्होंने कोरियाग्राफर हनीफ हिलाल के साथ हिस्सा लिया.
हालांकि वो इस रियलिटी शो को जीत नहीं सकीं.
अभिनेता इरफान खान के साथ पूजा बेदी.
अभिनेत्री और सोशलाइट पूजा बेदी का जन्म 11 मई 1970 को मुंबई में हुआ था. वह मशहूर अभिनेता कबीर बेदी की बेटी हैं.