फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की दुबई की शूटिंग पूरी हो गई है और फिल्म की पूरी टीम मुंबई लौट आई है.
शाहरुख खान, बोमन ईरानी, अभिषेक बच्चन और फराह खान कैमरे को पोज देते हुए.
'हैप्पी न्यू ईयर' को फराह खान निर्देशित कर रही हैं. शाहरुख के साथ 'मैं हूं ना' और 'ओम शांति ओम' के बाद यह उनकी तीसरी फिल्म है.
शाहरुख ने मुंबई पहुंचे को लेकर ट्वीट भी किया.
दुबई से शूटिंग पूरी करके थककर लौटने के बाद भी सबके चेहरों पर मुस्कुराहट झलक रही थी.
फराह खान के पति शिरीष कुंदर कैमरे को पोज देते हुए.
सुनील शेट्टी की पत्नी माना शेट्टी को भी टीम के साथ देखा गया.
संजय कपूर को भी टीम के साथ देखा गया.