टीम इंडिया के 'टर्बनेटर' हरभजन सिंह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. भज्जी ने लंबे समय बाद टीम में वापसी की है. उम्मीद की जा रही है कि हरभजन इस टेस्ट को अपने प्रदर्शन से खास बनाएंगे.
टीम इंडिया के 'टर्बनेटर' हरभजन सिंह ने कई मुश्किल मौकों पर टीम को जीत तक पहुंचाया है. भज्जी को जब भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है उन्होंने जबर्दस्त वापसी करते हुए आलोचकों को हमेशा से अपने प्रदर्शन से करारा जवाब दिया है. 3 जुलाई को भज्जी का जन्मदिन होता है और उनके जन्मदिन के मौके पर देखिए उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें.
एक शराब ब्रांड के लिए पगड़ी उतारने के कारण भी हरभजन सिंह विवादों में फंस चुके हैं.
ट्रेनर की देखरेख में एक्सर्साइज करते हरभजन सिंह.
हरभजन सिंह के लिए सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है.
हरभजन सिंह एक फिल्म में भी छोटी सी भूमिका निभा चुके हैं. हालांकि फिल्म में भी वह अपने ही किरदार में थे.
विक्रम भट्ट के साथ हरभजन सिंह.
एक मैच के दौरान मैदान पर मस्ती करते हरभजन सिंह और वीरेन्द्र सहवाग.
मैदान से बाहर भी हरभजन सिंह है बहुत पॉपुलर.
हरभजन का नाम बॉलीवुड बाला गीता बाली के साथ जोड़ा जाता है.
अपने रंगीन मिजाज के लिए जाना जाता है हरभजन सिंह को.
भारत में हुए एक रेसलिंग शो का भी हिस्सा रह चुके हैं हरभजन सिंह.
हरभजन सिंह ने एक डांस शो में भी भाग लिया है.
आईपीएल के एक मैच के दौरान तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को थप्पड़ जड़ने के लिए भी हरभजन सिंह हैं बदनाम.
हरभजन सिंह भारत के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों में शुमार हैं.
'मंकी' विवाद में सचिन तेंदुलकर ने हरभजन सिंह का पूरी तरह से साथ दिया था.
टीम इंडिया की नई जर्सी के लॉन्च पर वीरेन्द्र सहवाग के साथ रैंप पर वॉक करते हरभजन सिंह.
टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च पर साथी खिलाड़ियों संग हरभजन सिंह.
हरभजन सिंह और युवराज सिंह के बीच दोस्ती बड़ी गहरी है.
एक मैच के बाद टीम के साथियों के साथ हरभजन सिंह.
मजेदार बात तो ये थी कि इस विज्ञापन में भज्जी का मज़ाक बनाने वाले उनके दोस्त महेंद्र सिंह धोनी थे.
मैक़ॉवेल्स नंबर वन के विवादित विज्ञापन के बाद भज्जी और माल्या के बीच दूरियां आ गई थीं, हालांकि माल्या ने बाद में ये विज्ञापन वापस ले लिया.
भज्जी ने बहुत कम टाइम में टीम में अपनी जगह पक्की कर ली.
अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर में हरभजन सिंह ने अब तक 406 विकेट लिए हैं. उन्होंने ने अब तक 5 विकेट 5 बार लिए हैं.
हरभजन सिंह 98 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलते हुए 22 बार नॉट आउट रहे हैं. हरभजन सिंह ने अब तक कुल 2 शतक बनाए हैं.
हरभजन सिंह ने कुल 98 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों में हरभजन सिंह ने 138 पारियां खेली हैं. उन्होंने अब तक कुल 2165 रन बनाए हैं.
भज्जी का जन्म 3 जुलाई 1980 में जलंधर में हुआ था.
भज्जी का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है.
अनिल कुंबले के साथ मिलकर भज्जी ने भारत की स्पिन कमान बड़े अच्छे से संभाली थी.
भज्जी भारत के लिए 98 टेस्ट मैच खेल चुके हैं.
हालांकि बाद में विजय माल्या की कंपनी ने ये विवादित विज्ञापन वापस ले लिया था.
भज्जी और धोनी की दोस्ती के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन एक विज्ञापन के चलते इन दोनों की दोस्ती में अब कानूनी दरार भी पड़ चुकी है.
अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाने का भज्जी को कई बार खामियाजा भुगतना पड़ा है.
यारों के यार भज्जी क्रिकेट मैदान पर काफी आक्रामक दिखाई देते हैं. एशिया कप के दौरान शोएब अख्तर के साथ भी भज्जी उलझ चुके हैं.
भज्जी का नाम मॉडल से एक्ट्रेस बनीं गीता बसरा के साथ जुड़ता रहा है. खबरें तो ये भी हैं कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
भारत को विश्वकप में 28 वर्ष बाद मिली खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को 2011 में 'वर्ल्ड सिख अवार्ड' से सम्मानित किया गया था.
आईपीएल के पहले सत्र में हरभजन ने सचिन की गैरमौजूदगी में पहले तीन मैचों में मुंबई इंडियंस की कमान भी संभाली. टीम को तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.
2009 भज्जी को पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया, स्पिन गेंदबाजी के अलावा हरभजन ने कई मौकों पर शानदार बल्लेबाजी करके भारत को जीत दिलाई है.
2008 का साल हरभजन के लिए अच्छा नहीं रहा, आस्ट्रेलिया में एंड्रयू साइमंड्स को नसलवादी टिप्पणी करने के बाद हरभजन पर बैन लगा था, इसी साल आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए हरभजन ने किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ को थप्पड़ जड़ दिया.
2007 विश्व कप के दौरान पहले ही राउंड से बाहर होने के बाद हरभजन को टीम से बाहर किया गया. इसी साल के अंत तक हरभजन ने टीम में वापसी की.
2003 में उंगली में चोट के चलते हरभजन को करीब एक साल क्रिकेट से दूर रहे. 2004 के अंत में एकबार फिर हरभजन टीम में नियमित गेंदबाज के तौर पर जुड़े.
हरभजन को मैन आफ द सीरीज चुना गया और साथ ही टीम में उनकी जगह भी पक्की हो गई.
इस सीरीज में हरभजन ने कंगारुओं को खूब परेशान किया और साथ ही टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बने.
भज्जी के गेंदबाजी एक्शन को लेकर भी विवाद हो चुका है, हालांकि उन्हें आईसीसी की ओर से क्लीनचिट मिल गई थी.
भज्जी के गेंदबाजी एक्शन को लेकर भी विवाद हो चुका है, हालांकि उन्हें आईसीसी की ओर से क्लीनचिट मिल गई थी.
1998 में अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर शुरू करने वाले हरभजन को शुरुआत में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
भारतीय स्पिन आक्रमण की अगुवाई करने वाले हरभजन सिंह को टर्बनेटर भी कहा जाता है. हरभजन सिंह ने ना केवल एशिया की बल्कि पूरी दुनिया में अपनी स्पिन का जादू बिखेरा है.
आईपीएल के पहले सीजन में भज्जी ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल रहे एस श्रीसंथ को थप्पड़ जड़ दिया था. इसके लिए भज्जी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
ऑस्ट्रलिया में एंड्रयू साइमंड्स के साथ हुए विवाद ने काफी तूल पकड़ लिया था, हालांकि अब दोनों खिलाड़ी साथ में आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं.
भज्जी ने अपने खेल से तो हमेशा से ही प्रभावित किया है, लेकिन विवादों के चलते भी वह काफी सुर्खियों में रहे हैं.