उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रहे गायत्री महाकुंभ में अचानक से भगदड़ मच जाने से करीब 16 लोगों की मौत हो गई.
इस भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की खबर है और यह संख्या काफी बढ़ भी सकती है.
इस कुंभ में शामिल होने के लिए देश के लगभग हर कोने से लोग आये हैं.
इस महाकुंभ में करीब पांच लाख लोगों के उपस्थित होने की खबर है.
हरिद्वार के गायत्री संस्था के संस्थापक श्रीराम शर्मा के शांतिकुंज में यह कुंभ वाला समारोह चल रहा है.
गायत्री संस्था के संस्थापक श्रीराम शर्मा के जन्मशती पर यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन किया गया था.
भगदड़ के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
इतने बड़े आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया था, ना तो आम और ना ही खास किसी के लोई विशेष व्यवस्था नहीं की गयी थी.
फिलहाल घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस प्रशासन वहां के रोकथाम में लग गया है. मुख्यमंत्री खंडूरी भी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे.