बॉलीवुड के तीन लव कपल्स हाल ही में मुंबई के बांद्रा इलाके में डिनर डेट पर निकले.
हरमन बावेजा और बिपाशा बासु मुंबई के एक रेस्टोरेंट में साथ डिनर करने पहुंचे.
लव बर्ड्स बिपाशा-हरमन के साथ शिल्पा शेट्टी भी अपने पति राज कुंद्रा के साथ नजर आईं.
अपनी 'कमबैक' फिल्म ढिश्कियाऊं की प्रोड्यूसर शिल्पा शेट्टी के साथ हरमन बावेजा.
काले रंग की टॉप और पेंसिल स्कर्ट के साथ ऊंची हील की सैंडल में शिल्पा शेट्टी.
नीले रंग की गाउन और रेड लिप्स में बिपाशा बसु.
अच्छे पति की तरह पत्नी शिल्पा के लिए कार का दरवाजा खोलते बिजनेस टाइकून पति राज कुंद्रा.
आर माधवन अपनी धर्मपत्नी सरीता बिरजे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते दिखे.
खुले घुंघराले बाल और काले सफेद रंग की ड्रेस में पति आर माधवन के साथ सरीता बिरजे.