हरियाणा में महिला लोक कलाकार की हत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इन कलाकारों ने अपने जलवे से कुछ दिनों में बुलंदियां हासिल कर लीं, लेकिन यही कामयाबी उनकी दुश्मन बन गई. इनमें से कई की हत्या हो गईं और कुछ अब भी निशाने पर हैं.आइए जानते हैं ऐसे ही पांच हरियाणवी कलाकारों के बारे में जिनकी हत्या कर दी गई.
डांसर हर्षिता हत्याकांड:
17 अक्टूबर 2017 को पानीपत के पास गायिका हर्षिता दहिया की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या उस समय हुई जब हर्षिता एक कार्यक्रम से वापस लौट रही थी. हत्या का आरोप हर्षिता के जीजा पर लगा. उस वक्त बताया गया था कि हर्षिता किसानों के एक आंदोलन को समर्थन दे रही थी, जिसका कुछ नेता विरोध कर रहे थे. उसे लंबे समय से हत्या करने की धमकियां भी मिल रही थी.
बीनू चौधरी हत्याकांड
रोहतक की रहने वाली लोकगायिका बीनू चौधरी की भी हत्या हुई थी. उसे 2012 में हरिद्वार में गोली मारकर की गई थी. इस हत्याकांड की जांच में मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया. बताया गया कि किसी ओर से शादी के चलते बीनू ने एक युवक को ठुकरा दिया था और बाद में उसी ने उसे मौत के घाट उतार दिया.
ललिता शर्मा हत्याकांड
हिसार के हांसी की रहने वाली ललिता शर्मा और उसके पति की हत्या हो गई थी. बताया जाता है कि बहुत कम दिनों में हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ललिता रागिनी गायिका व डांसर के तौर पर मशहूर हो गई थी. उसने बाद में अपने ड्राइवर मोनू शेख के साथ विवाह कर लिया. दोनों मेरठ में रहने लगे. शादी के कुछ माह बाद ललिता और उसके पति की गला रेतकर हत्या कर दी गई. उस समय ललिता सात माह की गर्भवती थी. जांच में सामने आया कि ललिता के सुरक्षा गार्ड सलमान और मोनू के रिश्तेदार आदिल को गिरफ्तार किया था.
पासी नैय्यर हत्याकांड
सांपला की रहने वाली रागिनी गायिका पासी
नैय्यर की भी हत्या हुई थी. उसका शव भी गांव हसनगढ़ के पास बरामद हुआ था.
जांच में उसके करीबी का नाम सामने आया था. बताया जाता है कि पासी की बढ़ती
लोकप्रियता के कारण उसकी हत्या हुई थी.
ममता शर्मा
हरियाणवी लोक गायिका ममता शर्मा की हत्या कर दी गई है. वह कुछ समय पहले संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई थी. शव गुरुवार को बनियानी गांव के गन्ने के खेतों के पास एक कच्चे रास्ते पर पड़ा मिला है. शव के बारे में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी. अभी तक की जांच में ये भी सामने आया है कि हत्या किसी अन्य जगह कर शव को खेतों में फेंका गया है.