scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

हसीनाएं, जिनसे जुड़ा बर्लुस्‍कोनी का नाम | सेक्‍सी शख्सियत

हसीनाएं, जिनसे जुड़ा बर्लुस्‍कोनी का नाम |  सेक्‍सी शख्सियत
  • 1/15
31 वर्षीया टीवी अदाकारा इलेओनोरा गैजियोली का नाम भी बर्लुस्‍कोनी के साथ जुड़ चुका है.
हसीनाएं, जिनसे जुड़ा बर्लुस्‍कोनी का नाम |  सेक्‍सी शख्सियत
  • 2/15
बर्लुस्‍कोनी इलेना रूसो के बड़े प्रशंसक रहे हैं. वे छोटे पर्दे के लिए काम करने वाले निर्माताओं पर अक्‍सर इलेना को काम देने के लिए दबाव डाला करते थे.
हसीनाएं, जिनसे जुड़ा बर्लुस्‍कोनी का नाम |  सेक्‍सी शख्सियत
  • 3/15
करिमा अल महरॉग मिलान में सेक्‍स स्‍केंडल के केंद्र में रही हैं. ऐसा कहा जाता है कि उनपर धन और उपहारों की बारिश होती रहती है.
Advertisement
हसीनाएं, जिनसे जुड़ा बर्लुस्‍कोनी का नाम |  सेक्‍सी शख्सियत
  • 4/15
42 वर्षीया पेट्रीजिया डि अडारिया ने कथित तौर पर दावा किया कि उन्‍हें बुंगा-बुंगा पार्टी के दौरान बर्लुस्‍कोनी के साथ सोने के लिए 1000 यूरो का भुगतान किया गया.
हसीनाएं, जिनसे जुड़ा बर्लुस्‍कोनी का नाम |  सेक्‍सी शख्सियत
  • 5/15
33 वर्षीया कैरोलिना मार्कोनी वेनेजुएला में जन्‍मी अभिनेत्री हैं. वे साल 2008 में कुछ समय के लिए बर्लुस्‍कोनी के साथ जुड़ी थीं.
हसीनाएं, जिनसे जुड़ा बर्लुस्‍कोनी का नाम |  सेक्‍सी शख्सियत
  • 6/15
पूर्व रियलिटी टीवी स्‍टार बारबरा गुइरावास भी 'बुंगा बुंगा' पार्टी में शिरकत करते देखी जा चुकी हैं.
हसीनाएं, जिनसे जुड़ा बर्लुस्‍कोनी का नाम |  सेक्‍सी शख्सियत
  • 7/15
साल 2008 में बर्लुस्‍कोनी ने नोइमी लेटिजीरिया नाम की मॉडल के 18वें जन्‍मदिन की पार्टी में शिरकत की थी.
हसीनाएं, जिनसे जुड़ा बर्लुस्‍कोनी का नाम |  सेक्‍सी शख्सियत
  • 8/15
वेनेजुएला की मॉडल और रियलिटी शो प्रतिभागी एडा येस्पिका भी बर्लुस्‍कोनी की करीबी रह चुकी हैं.
हसीनाएं, जिनसे जुड़ा बर्लुस्‍कोनी का नाम |  सेक्‍सी शख्सियत
  • 9/15
जुड़वां बहनें इलेओनोरा और इम्‍मा डि विवो का नाम भी बर्लुस्‍कोनी के साथ काफी चर्चा में रहा है.
Advertisement
हसीनाएं, जिनसे जुड़ा बर्लुस्‍कोनी का नाम |  सेक्‍सी शख्सियत
  • 10/15
बर्लुस्‍कोनी ने मॉडल अलेक्‍जेंडर सोर्सिनीलि को कथित तौर पर भारी भरकम रकम की अदायगी की थी.
हसीनाएं, जिनसे जुड़ा बर्लुस्‍कोनी का नाम |  सेक्‍सी शख्सियत
  • 11/15
बर्लुस्‍कोनी 30 वर्षीया पूर्व अभिनेत्री केमिला फेरांट के भी दीवाने रह चुके हैं. बर्लुस्‍कोनी ने इसे टीवी में काम दिलाने की सिफारिश की थी.
हसीनाएं, जिनसे जुड़ा बर्लुस्‍कोनी का नाम |  सेक्‍सी शख्सियत
  • 12/15
सौंदर्य प्रतियोगिता जीत चुकी बारबरा मटेरा भी बर्लुस्‍कोनी की पसंद रह चुकी हैं. साल 2008 में बर्लुस्‍कोनी उन्‍हें पार्लियामेंट की सदस्‍य बनाने को इच्‍छुक थे.
हसीनाएं, जिनसे जुड़ा बर्लुस्‍कोनी का नाम |  सेक्‍सी शख्सियत
  • 13/15
33 वर्षीया जर्मन अभिनेत्री सबीना बेगन पार्टियों के आयोजन के लिए जानी जाती हैं. ये इटली में रहती हैं.
हसीनाएं, जिनसे जुड़ा बर्लुस्‍कोनी का नाम |  सेक्‍सी शख्सियत
  • 14/15
बर्लुस्‍कोनी ने साल 2008 में पूर्व 'टॉपलेस' मॉडल मारा कारफागना को मंत्रालय तक में जगह दे दी.
हसीनाएं, जिनसे जुड़ा बर्लुस्‍कोनी का नाम |  सेक्‍सी शख्सियत
  • 15/15
वेरोनिका लारियो अभी बर्लुस्‍कोनी की पत्‍नी हैं. पिछले साल ही वे तलाक के लिए रजामंद हुईं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement