भारी बारिश और 192 किलोमीटर की रफ्तार वाली हवा के साथ चक्रवात 'वरदा' चेन्नई के तट से टकरा गया है.
तेज हवा से सड़कों के आस-पास लगे पेड़ उखड़ गए हैं. कई गाड़ियां पेड़ों के नीचे दब गई हैं. अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी हैं.
'वरदा' से निपटने के लिए तमिलनाडु में एनडीआरएफ की 7 और आंध्र प्रदेश में 6 टीमें भेजी हैं. भारतीय वायु सेना को भी हाई अलर्ट जारी किया गया है.
वरदा की चेतावनी के तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में रेल सेवा प्रभावित हुई है. इस रूट पर आने और जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
चक्रवातीय तूफान वरदा से निपटने के लिए तमिलनाडु सरकार ने भी पूरी तैयारी कर ली है. मछुआरों से अगले 48 घंटे तक समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है.
वरदा के कारण तमिलनाडु सरकार ने प्रभावित इलाकों में सोमवार को सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है. इसके तहत स्कूल-कॉलेज और दफ्तर बंद रहेंगे.
मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि चक्रवात से कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचने के साथ ही बिजली व संचार लाइनें प्रभावित हो सकती हैं. मौसम विभाग ने अपनी सलाह में कहा है कि विभिन्न जिलों में धान, केला, पपीता आदि की फसलों के साथ ही बागानों को भी नुकसान हो सकता है.