शहर में लगातार तीसरे दिन भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन पटरी से उतर गया और रेल सेवाएं बाधित रहीं. इस दौरान स्थानीय निकाय ने समुद्र में ज्वार की चेतावनी जारी की है.
मध्य रेलवे के जन संपर्क अधिकारी ए के सिंह ने बताया, ‘मध्य रेलवे और हार्बर लाइन पर रेल सेवाएं कुछ समय के लिए रोक देनी पड़ीं.
हम हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. पटरियों से जैसे ही पानी उतर जाएगा, हम सेवाएं शुरू कर देंगे.’
कई इलाकों से जलजमाव की खबरें मिली हैं और बीएमसी द्वारा चलाए जाने वाले तमाम स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
वृह्न मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ 4.63 मीटर उंचाई की लहरें जल्द तट पर पहुंच सकती हैं. साढ़े चार मीटर से अधिक की किसी भी लहर को ज्वार माना जाता है.
उन्होंने बताया कि मीठी नदी के पानी का स्तर 4.2 मीटर पर पहुंचने के बाद उसके आसपास की बस्तियों में रहने वाले इलाकों को खाली करा लिया गया है.
मुंबई दमकल ने पालघर स्थित एक रिसोर्ट से 33 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.
मौसम विभाग के अनुसार कल सुबह साढ़े आठ बजे के बाद से कोलाबा में 178.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सांताक्रूज में 232.6 मिमी बारिश हुई. विभाग ने और बारिश की भविष्यवाणी की है.
एमआईएएल प्रवक्ता ने बताया कि वर्षा के कारण हवाई यातायात में भी बाधा आई.
दृश्यता तो सामान्य रही, लेकिन उड़ानों में दस मिनट तक का विलंब हुआ. कोच्चि हवाई अड्डा बंद होने के कारण उस क्षेत्र के दो विमानों की आमद और चार की रवानगी रद्द कर दी गई.
भारी बारिश की वजह से आज मुम्बई मध्य और हार्बर लाइन पर रेल सेवा बुरी तरह से प्रभावित हो गई.
भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में जगह-जगह पर पटरी पर पानी इकमहामेधा हो जाने से रेल यातायात व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है. रोजाना अपने काम पर निकलने वाले और दफ्तर जानेवाले लोगों को इस कारण काफी दिक्कत महसूस हो रही है.
पानी इकमहामेधा हो जाने की सूचनायें इस महानगर के कई इलाकों से मिली है. सायन और कुर्ला इलाका बहुत अधिक प्रभावित है.
इस कारण ठाणे और छत्रपति शिवाजी टर्मिन्स के बीच मध्य लाइन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई है.
हार्बर लाइन पर भी रेल सेवा बाधित हो गई है. पनवेल और सीएसटी स्टेशन के बीच पटरियां पानी में डूबी होने के कारण गाड़ियां चलनी पूरी तरह से बंद हो गई है.
इस लाइन पर स्थित चूनाभट्टी, चेंबूर और मनखुर्द स्टेशनों के निकट रेल पटरी पर बारिश का पानी इकमहामेधा हो गया है.
सड़कों पर पानी भरने के कारण यातायात ठप सा हो गया है.
स्कूली बच्चों को भी बारिश में करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना.
भारी बारिश और जलभराव के कारण लोग को घरों से निकलने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
बारिश के कारण लोगों के अपने रोजमर्रा के कामों में आ रही है दिक्कत.
पानी के कारण जनजीवन पूरी तरह से हो गया है अस्तव्यस्त.
तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण निचले इलाकों में भर गया है पानी.
मुंबई में भारी बारिश के साथ तेज आंधी भी लोगों की परेशानी का सबब बनी.
मुंबई में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.
पानी इकट्ठा हो जाने की सूचनायें इस महानगर के कई इलाकों से मिली है.
सायन और कुर्ला इलाका बहुत अधिक प्रभावित है. इस कारण ठाणे और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) के बीच मध्य लाइन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई है.
मुम्बई में भारी बारिश के कारण रविवार को भी छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उडानों को कुछ देर के लिए रद्द करना पडा.
चूनाभट्टी, चेंबूर और मनखुर्द स्टेशनों के निकट रेल पटरी पर बारिश का पानी इकट्ठा हो गया है.
हार्बर लाइन पर भी रेल सेवा बाधित हो गई है. पनवेल और सीएसटी स्टेशन के बीच पटरियां पानी में डूबी होने के कारण गाड़ियां चलनी पूरी तरह से बंद हो गई हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की संभावना है.
इस बारिश से एक राहत की खबर यह है कि मुंबई की सभी झीलें लबालब भर गई हैं और इस साल मुंबई में पानी की कटौती कम होगी.
इस मॉनसून सत्र यानी 1 जून 2011 से अब तक कोलाबा में कुल 2166.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि सांताक्रुज में 2368.7 मिलीमीटर बारिश रेकॉर्ड हुई है.
शनिवार को सांताक्रुज मौसम विज्ञान केंद्र में 24 घंटों में 83 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि कोलाबा में समान अवधि के दौरान 37.9 मिलीमीटर बारिश रेकॉर्ड हुई.
मौसम के खराब होने की वजह से रविवार को 2 बार विमानों की उड़ान पर रोक लगी गई.
भारी बारिश से निचले इलाकों में पानी लोगों के घरों में घुस गया.
भारी बारिश होने से कई जगह सड़कों और रेलवे ट्रैक पर पानी जमा हो गया, जिसकी वजह से मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन लेट चल रही हैं.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई लगातार भारी बारिश की वजह से रुकने लगी है. मुंबई और आसपास के इलाकों में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है.
सोमवार को मुम्बई सेंट्रल और हार्बर लाइन पर रेल सेवा बुरी तरह से प्रभावित हो गई.
भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में जगह-जगह पर पटरी पर पानी इकट्ठा हो जाने से रेल यातायात व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है.
रोजाना अपने काम पर निकलने वाले और दफ्तर जाने वाले लोगों को इस कारण काफी दिक्कत महसूस हो रही है.
पश्चिमी लाइन पर रेल गाड़ियां 15 से 20 मिनट विलंब से चल रही हैं. मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ए.के. सिंह ने उपरोक्त जानकारी दी.
भारी बारिश के कारण परेल, हिंदमाता, दादर, मिलान सबवे अंधेरी, संताक्रूज, कुर्ला, विखरोली, घाटकोपर और विले पार्ले इलाके में सड़क यातायात व्यवस्था भी बुरी तरह से चरमरा गई है.