जल्द फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे सूरज पंचोली और अतिया शेट्टी जी जान से इस फिल्म के प्रमोशन में जुट गए हैं और इसमें उनका
साथ दे रहे हैं इस फिल्म के प्रोड्यूसर सलमान खान.
फिल्म हीरो के लिए 'मैं हूं हीरो तेरा' गाना गाने वाले सलमान कुछ इस अंदाज में नजर आए.
इस प्रमोशनल इवेंट के दौरान सलमान खान ने 'मैं हूं तेरा' गाना भी गाया.
फिल्म में रोमांटिक कपल नजर आने वाले सूरज और अतिया हीरो फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी अपने किरदार को रोमांटिक अंदाज में जिंदा किया.
फिल्म प्रमोशन के दौरान सलमान खान अरमान मलिक और अमाल मलिक के साथ गाना परफॉर्म करते हुए. फिल्म में मैं हूं हीरो तेरा गाने के बारे में
सलमान खान ने कहा कि यह गाना उन्होंने अपनी जिंदगी बचाने के लिए गाया है बल्कि सिर्फ शौकिया तौर पर गाया है.
फिल्म 'हीरो' के डायरेक्टर निखिल आडवाणी टी सीरीज कंपने के सीइओ भूषण कुमार संग इस प्रमोशनल इवेंट पर पहुंचे.
'मैं हूं तेरा हीरो' गाना ऑर्जिनली गाने वाले सिंगर अरमान मलिक 'हीरो' फिल्म के प्रमोशन के दौरान परफॉर्म करते हुए.
अपने डेब्यू डायरेक्टर निखिल आडवाणी के लिए प्यार जाहिर करते हुए स्टार किड्स सूरज पंचोली और अतिया शेट्टी.
सूरज और अतिया ने भी फिल्म के कुछ गानों पर परफॉर्म किया.
फिल्म प्रमोशन के दौरान सुभाष घई. फिल्म 'हीरो' साल 1993 में रिलीज हुई सुभाष घई की सुपरहिट फिल्म 'हीरो' की रीमेक फिल्म है.