अपनी बेटी आथिया की फिल्म 'हीरो' के ट्रेलर लॉन्च पर सुनील शेट्टी अपने बेटे आहान के साथ पहुंचे.
सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म 'हीरो' के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान ने भी शिरकत की. सलमान खान की फिल्म
बजरंगी भाईजान 17 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.
साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म 'हीरो' के डायरेक्टर सुभाष घई भी इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर पहुंचे. 'हीरो' फिल्म साल 1983 में
रिलीज हुई फिल्म 'हीरो' की रीमेक फिल्म है.
फिल्म 'हीरो' में लीड रोल में स्टार किड्स आथिया और सूरज पंचोली नजर आएंगे.
अपनी डेब्यू के ट्रेलर लॉन्च पर सूरज बहुत भावुक नजर आ रहे थे. जैसे ही सूरज स्टेज पर मौजूद सलमान खान के गले लगे और
गले लगते ही सूरज भावुक हो गए और खुद को संभाल नहीं पाए.
सुपरस्टार सलमान खान बॉलीवुड के नए एक्टर सूरज पंचोली और आथिया के लिए बहुत बड़ा सहारा बनकर उभरे हैं.
इस इवेंट पर जहां सूरज ने भावुक नजर आए वहीं सलमान ने अपने शरारती अंदाज से महौल को खुशनुमा कर दिया.
आथिया शेट्टी इवेंट के दौरान अपने पिता सुनील शेट्टी से गले मिलते हुईं.
सिर्फ आथिया ही नहीं बल्कि सूरज भी अपने पिता आदित्य पंचोली के गले मिलते नजर आए.
आथिया शेट्टी और सूरज पंचोली स्टारर यह फिल्म 11 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.
सलमान खान ने इस फिल्म के लिए सूरज पंचोली का इंट्रोडक्शन शूट भी करवाया है. इसके अलावा हाल ही में सलमान ने एक मैगजीन के लिए आथिया के साथ भी शूट को करवाया है.