55वें वार्षिक ग्रैमी अवॉर्ड्स समारोह में बॉब मार्ली को ट्रिब्यूट देते हुए रिहाना.
55वें वार्षिक ग्रैमी अवॉर्ड्स समारोह में बेस्ट न्यू आर्टिस्ट का अवॉर्ड प्रस्तुत करतीं कैटी पैरी.
एल्बम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड प्रस्तुत करतीं एडले.
मैकर्टनी को उनके एलबम 'किसेज आन द बॉटम' के लिए 'बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एलबम' से सम्मानित किया गया.
अवॉर्ड के लिए मैकर्टनी का मुकाबला माइकल बबल्स के 'क्रिसमस' और कैरोल किंग्स के 'ए होलीडे कैरोल' के बीच था.
नोल्स को उनके एलबम '4' के गाने 'लव ऑन टॉप' के लिए 'बेस्ट ट्रेडिशनल आर एंड बी परफार्मेंस' का अवॉर्ड दिया गया.
गायिका एडले को उनके 'सेट फायर टू द रेन' गाने के लिए 'बेस्ट पॉप सोलो परफार्मेंस' श्रेणी में अवॉर्ड दिया गया.
न्यूयार्क के मशहूर बैंड ‘फन’ को सर्वश्रेष्ठ नए कलाकार के ग्रैमी अवॉर्ड का पुरस्कार दिया गया है.
एन्ड्रयू डोस्ट, नाट रस और जैक एन्टोनाफ के एल्बम सम नाइट्स के मशहूर गीत ‘वीआरयंत्र’ ने ग्रामीण सांग ऑफ इयर का पुरस्कार भी झटका.
वर्ष 2012 के पॉप चार्ट में यह गाना लंबे समय तक ऊंचे पायदान पर चढा़ रहा और संगीत प्रेमियों के दिलों पर इसका जादू खूब चला.
इस तिकडी के बैंड ‘फन’ को ग्रैमी अवॉर्ड के लिए कई जाने माने बैंड और गायकों से कडी़ टक्कर मिली.
प्रख्यात भारतीय सितार वादक पंडित रविशंकर को उनके निधन के दो माह बाद ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया है.
रविशंकर के ‘द लिविंग रूम सेशंस पार्ट 1’ एलबम ने सर्वश्रेष्ठ विश्व संगीत एलबम ग्रैमी जीता है.
इस एलबम में भारतीय शास्त्रीय संगीत की विविध शैलियों को समाहित किया गया है.
पंडित रविशंकर को मरणोपरान्त ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ के ग्रैमी अवार्ड से भी सम्मानित किया गया.
रविशंकर की बेटी अनुष्का भी अपने एलबम ‘ट्रैवलर’ के लिए इसी श्रेणी मे नामांकित हुई थीं.
अनुष्का ने ग्रैमी अवॉर्ड समारोह में अपने पिता पंडित रविशंकर की ओर से अवॉर्ड ग्रहण किया.
रविवार के ग्रैमी समारोह से एक दिन पहले शनिवार को लास एंजेलिस में आयोजित एक विशेष समारोह में अनुष्का शंकर और रविशंकर की दूसरी बेटी नोराह जोन्स ने उनकी ओर से मरणोपरांत ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार ग्रहण किया था.
अब तक नौ ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकीं नोराह ने कहा कि हमें पता है कि वह इस पुरस्कार को ग्रहण करने के लिए कितने उत्साहित थे.
अनुष्का ने कहा कि उनके निधन को 60 दिन बीत चुके हैं. जिस तरह नोराह ने कहा कि यहां खड़े होना काफी कठिन है, हमें इस बात की खुशी है कि उन्हें उनके निधन से पहले इसकी जानकारी थी.