scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा

हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 1/48
हिना रब्बानी खर को पाकिस्तान ने विदेश मंत्री नियुक्त किया है.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 2/48
हिना पाकिस्तान की पहली महिला विदेश मंत्री हैं.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 3/48
हिना नवनियुक्ति के बाद सबसे पहले भारत दौरे पर आयीं.
Advertisement
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 4/48
हीना रब्बानी पाकिस्तानी पंजाब के रसूखदार सियासी परिवार से ताल्लुक रखती हैं.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 5/48

हिना रब्बानी (34) पाकिस्तान की सबसे कम उम्र की विदेश मंत्री हैं.

हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 6/48
हिना के पिता और चाचा का पंजाब की राजनीति में तगड़ा दखल है.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 7/48
परवेज मुशर्रफ और जरदारी की सरकार में शामिल रहना उनके सियासी रसूख को दर्शाता है.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 8/48
हिना रब्बानी भारत के साथ वार्ता के लिए नई दिल्ली में हैं और भारतीय विदेश मंत्री एस एम कृष्णा से अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगी.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 9/48
विदेशी मोर्चे पर अपने सबसे नाजुक दौर से गुजर रहे पाकिस्तान ने अगर कम उम्र की विदेश मंत्री के हाथ में देश के विदेशी रिश्तों की बागडोर सौंपी है, तो निश्चित ही उनकी समझ और शख्सियत पर देश को भरोसा होगा.
Advertisement
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 10/48
पाकिस्तान सरकार को हिना पर कितना भरोसा है इसका इसी बात से संकेत मिल जाता है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा कि हिना रब्बानी खार देश की सरकार और विपक्ष के ‘संपूर्ण अधिकार’ के साथ भारत से वार्ता करेंगी.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 11/48
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री गिलानी ने भरोसा जताया कि हिना भारत के साथ बातचीत के दौरान पाकिस्तानी परिप्रेक्ष्य को रखने में कामयाब रहेंगी.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 12/48
भारत-पाक वार्ता से पहले गिलानी ने अपने देश के वरिष्ठ नेताओं से फोन पर बातचीत की ताकि उनको भरोसे में लिया जा सके.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 13/48

दिल्ली में विदेश मंत्री कृष्णा से वार्ता के पहले खार ने लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की.

हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 14/48
विदेश मंत्री एसएम कृष्णा से मुलाकात से पहले पाकिस्तान की नयी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से बात किए जाने पर भारत की स्पष्ट नाराजगी के बीच  दोनों देशों के बीच यहां मंत्री स्तर की वार्ता हुई.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 15/48
हिना ने दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटों के भीतर ही पाकिस्तानी उच्चायोग में सैयद अली शाह गिलानी तथा अन्य कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से मुलाकात की.
Advertisement
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 16/48
भारतीय पक्ष ने हिना के इस कदम को ‘अनुचित विचार’ के रूप में लिया.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 17/48
अपनी चर्चा से पहले कृष्णा और खर दोनों ने सकारात्मक बयान दिए जिनमें कहा गया कि वे सहयोगात्मक संबंधों के प्रति आशान्वित हैं.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 18/48
बातचीत के बाद कृष्णा ने कहा कि सारे मसले सुलझाने पर कटिबद्ध हैं.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 19/48
हिना ने उम्मीद जताई कि दोनों देश अच्छे पड़ोसी की तरह ‘आगे बढ़’ सकते हैं.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 20/48
हिना ने भारत पहुंचने पर कहा, ‘दोनों देशों ने इतिहास से सबक सीखा है लेकिन इतिहास को ढो नहीं रहे हैं और हम अच्छे, दोस्ताना पड़ोसी की तरह आगे बढ़ सकते हैं जिनका भविष्य एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है.’
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 21/48
हिना ने कहा, ‘दोनों देश क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं.’
Advertisement
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 22/48
भारत-पाक वार्ता में विश्वास बहाली के उपाय, आतंकवाद पर भारत की चिंता और जम्मू-कश्मीर जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 23/48
माना जा रहा है कि भारत ने ‘सर्वाधिक वांछितों’ की एक नई सूची पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को सौंपी है जिनमें 48 नाम हैं.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 24/48
हिना ने कृष्णा से बातचीत के बाद कहा कि दोनों देशों के बीच वार्ता का दौर जारी रहना चाहिए.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 25/48
हिना ने कहा कि दोनों देशों को ज्यादा बातचीत करने की जरूरत है.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 26/48
हिना ने कहा कि दोनों देशों की नई पीढ़ी बेहतर रिश्ते चाहती है.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 27/48
हिना ने कहा कि दोनों देश अब सकारात्मक रवैया अपना रहे हैं.
Advertisement
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 28/48
हिना रब्बानी ने अमेरिका की मैसाच्युसेट्स युनिवर्सिटी से होटल मैनेजमेंट की ड्रिग्री ली है.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 29/48
हिना ने 1999 में लाहौर युनिवर्सिटी से मैनेजमेंट साइंस में बीएसी ऑनर्स किया.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 30/48
हिना रब्बानी ने भारत आकर सबसे पहले हुर्रियत के अलगाववादी नेताओं से मुलाकात की.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 31/48
बैठक के बाद जहां एक ओर कृष्णा ने कहा कि आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा है तो दूसरी ओर हिना ने कहा कि भारत के साथ रिश्ते सुधारने की इच्छा रखता है भारत और इस बैठक से भरोसा बढ़ा है.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 32/48
पाकिस्तान से हिना आयी तो हिंदुस्तान में उसका रंग छा गया. हिना अपने कामकाज के साथ साथ चर्चा में हैं अपने फैशन स्टेटमेंट और स्टाइल की वजह से.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 33/48
हिना जैसे ही भारत आयीं हर किसी ने उनके पहनावे से लेकर उनके हर अंदाज़ का ज़िक्र करना शुरू कर दिया.
Advertisement
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 34/48
चमचमाते नीले कपड़े, हवा में हल्के हल्के से उड़ता हुआ दुपट्टा. तो कभी चेहरे पर गिरती उनकी ज़ुल्फों की लट. पाकिस्तान की सबसे कम उम्र की विदेश मंत्री अपने पहले भारत दौरे पर कुछ इसी अंदाज़ में दिल्ली एयरपोर्ट पर नज़र आयीं.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 35/48
हिना युवा हैं. स्मार्ट हैं. सुंदर हैं. चुप रहने वाली शख्सियत हैं.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 36/48
हिना डिजाइनर सामान्य कपड़ों पर भी डिजाइनर सैंडल पहनना पसंद करती हैं.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 37/48
34 साल की हिना रब्बानी एक खास स्टाइल से रहती हैं. उनका फैशन स्टेटमेंट अपने आप में खास है, जो उनकी खूबसूरती को और भी निखारता है.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 38/48
हिना युवा हैं. स्मार्ट हैं. सुंदर हैं. चुप रहने वाली शख्सियत हैं. इतना चुप कि बतौर विदेश और वित्तीय प्रशासन राज्य मंत्री उन्होंने विदेश मामलों में कभी कोई नीतिगत बयान नहीं दिया.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 39/48
हिना ने पाकिस्तान के सबसे प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल, लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट से 1999 में बीएससी ऑनर्स किया.
Advertisement
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 40/48
हिना रब्बानी का एक खास अंदाज़ ये भी है, वो हमेशा सिर पर दुपट्टा रखती हैं. लेकिन दुपट्टा सिर्फ इतना रहता है कि जिससे उनका हेयर स्टाइल दिखाई देता रहे.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 41/48
गोरे मुखड़े पर लगा उनका चश्मा काफी महंगा है, तो पर्स की कीमत की चर्चा पाकिस्तान में भी होती है.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 42/48
ऐसा नहीं है कि हिना सिर्फ पांरपरिक कपड़े ही पसंद करती हैं. हिना को स्टाइलिश जींस और टॉप पहनना भी अच्छा लगता है. काम-काज के दौरान हिना भले ही कमीज और पायजामा पहनें लेकिन वो जींस और टॉप भी पहनना पसंद करती हैं.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 43/48
34 साल की हिना के दो बेटे और एक बेटी है.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 44/48
34 वर्षीय हिना रब्बानी खर खुद एक बिज़नेस वुमैन भी हैं. लाहौर के पॉश इलाके पोलो ग्राउंड में पोला लाउंज नाम से उनका रेस्तरां है.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 45/48
हिना के शौक काफी महंगे हैं, अपना स्टाइल नायाब बनाने के लिए हिना रब्बानी काफी महंगी महंगी एक्सेसरिज़ भी पहनती हैं.
Advertisement
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 46/48
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा बेहद स्टाइलिश हैं, उनका फैशन स्टेटमेंट भी दुनिया में जुदा है. जिस वक्त मिशेल ओबामा भारत दौरे पर आयीं उनके अंदाज़ और उनके स्टाइल की ज़बरदस्त चर्चा हुई. मिशेल ओबामा की तरह ही हिना रब्बानी भी भारत दौरे पर अपने स्टाइल और फैशन को लेकर सुर्खियों में हैं. यानी मिशेल की तरह हिना भी एक स्टाइल आइकन हैं.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 47/48
हिलेरी क्लिटंन अमेरिकी सरकार में बेहद स्टाइलिश मानी जाती हैं. उनकी कूटनीतिक समझ बूझ जितनी ज्यादा है, उतनी समझ वो अपने पहनावे और स्टाइल में भी रखती हैं, तभी तो उन्होंने भारत दौरे पर हेयर कट भी कराया था. हिलेरी क्लिंटन की तरह ही तरह हिना रब्बानी भी अपना फैशन की काफी समझ रखती हैं.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल | क्या है हिना का एजेंडा
  • 48/48
सारकोज़ी की पत्नी कार्ला ब्रूनी का फैशन स्टेटमेंट भी कुछ कम नहीं है. मिसेज सारकोज़ी के स्टाइल की भी भारत दौरे पर काफी चर्चा हुई. अगर हिना रब्बानी की फैशन में तुलना मिसेस सारकोज़ी से की जाए तो शायद ग़लत ना होगा.
Advertisement
Advertisement