अधिकारियों के अनुसार दिन चढने के साथ ही मतदान में तेजी देखी गयी और भजन लाल के पारिवारिक गढ़ आदमपुर सहित उलकाना और हिसार विधानसभा क्षेत्रों में विशेष तेजी दिखी. मिश्रा ने कहा कि कुछ तकनीकी रूकावटों के अलावा चुनाव शांतिपूर्ण रहे.
मतगणना सोमवार को होगी और दोपहर तक नतीजा आ जाने की संभावना है. सुमिता मिश्रा ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण रहा और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.
हरियाणा की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुमिता मिश्रा ने बताया कि नौ विधानसभा क्षेत्रों में 68.9 प्रतिशत मतदान हुआ. 2009 में हुए चुनाव में 69.3 प्रतिशत और 2004 में 67.72 प्रतिशत मतदान हुआ था. हिसार क्षेत्र में कुल 13.32 लाख मतदाता हैं.
इस उपचुनाव में कांग्रेस के जय प्रकाश, भजन लाल के पुत्र कुलदीप विश्नोई (हरियाणा जनहित कांग्रेस और भाजपा) तथा अजय चौटाला (इनेलोद) के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा. चुनावी समर में कुल 40 उम्मीदवार हैं जिनमें अधिकतर निर्दलीय हैं.
हरियाणा जनहित कांग्रेस के वर्तमान सांसद भजन लाल के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लोकसभा सीट के तहत नौ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण रहा.
हिसार लोकसभा सीट के लिए गुरुवार को हुए उपचुनाव में 68.9 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. अन्ना पक्ष की अपील को लेकर यह त्रिकोणीय मुकाबला कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है.