2002 हिट एंड रन मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ बुधवार को
आरोप तय किए जाने थे. इस बाबत वे सवेरे करीब 10 बजे अपने घर से कोर्ट के लिए रवाना
हुए.
कोर्ट में सुनवाई के बाद यह तय हुआ कि सलमान पर गैर इरादतन हत्या का केस चलेगा.
सलमान के खिलाफ आईपीसी की धारा 304(2) (गैर-इरादतन हत्या), 279 (लापरवाही), 338 और 437 के तहत केस चलेगा. अगर वे दोषी पाए गए तो उन्हें 10 साल की सजा हो सकती है.
कोर्ट ने सलमान खान को थोड़ी राहत देते हुए उन्हें ट्रायल के दौरान पेशी से छूट भी दे दी. लेकिन जज ने कहा है कि जब जरूरी होगा तब उन्हें कोर्ट में हाजिर होना पड़ेगा.
सलमान खान के इस मामले की अगली सुनवाई 19 अगस्त को होगी.
सलमान सुबह 11 बजे कोर्ट पहुंच गए थे और उनकी दोनों बहनें अलविरा और अर्पिता भी उनके साथ थीं. सलमान काफी नर्वस दिखाए दे रहे थे और गाड़ी में रास्ते भर उन्होंने किसी से कोई बात नहीं की.
कोर्ट में एक लॉ इंटर्न सलमान से हाथ मिलाने के लिए आई. सलमान ने हाथ मिलाते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, 'मेरे बैड लक का फायदा उठा रही हो.'
इस बार सलमान खान जैसे कोर्ट पहुंचे वे सीधे जाकर आरोपियों की जगह जाकर बैठ गए.