गूगल के नेक्सस स्मार्टफोन के सीरीज में एक नया स्मार्टफोन नेक्सस 4 जुड़ गया है. गूगल और एलजी ने मिल कर नेक्सस 4 स्मार्टफोन को लांच किया जो गूगल एंड्रायड 4.2 का अपडेट वर्जन है.
5.5 इंच सुपर एमोलेड स्क्रीन वाले सैमसंग ने गैलेक्सी नोट II में 1.6 क्वाड कोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम और 3100 एमएएच बैटरी जैसे दमदार फीचर वाले इस फोन में स्टाइलस ( एस-पेन) के इस्तेमाल को और भी बेहतर किया गया है. टैबलेट और फोन के हाइब्रिड वाली इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 1.9 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने निक्कॉन कैमरों की कूलपिक्स स्प्रिंग सिरीज का नया डिजिटल कैमरा लॉन्च किया.
एप्पल ने 4जी तकनीक से लैस नए आईपैड को लॉन्च कर दिया. इसे न्यू आईपैड कहा जा रहा है. नए आईपैड में 9.7 इंच स्क्रीन है. 2047 x1536 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाले इस आईपैड में ए5 एक्स प्रोसेसर लगा है. नया आईपैड 4जी को सपोर्ट करता है. इस आईपैड में पिक्चर एचडी टीवी से ज्यादा बेहतर दिखाई देगी.
एप्पल ने अपने बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन ‘आईफोन-5’ को पेश कर दिया है. यह आईफोन-4 के मुकाबले 20 फीसदी हल्का है. इसकी कीमत आईफोन 4एस के बराबर ही रखी गई है. 16जीबी का आईफोन-5 पूरी तरह से शीशे और एल्यूमीनियम से बना ये आईफोन एप्पल का सबसे बेहतरीन प्रोडक्ट है.
आईपैड मिनी दुनिया का सबसे पतला आईपैड है. आईपैड मिनी में आईपैड वाले वाले सारे फीचर हैं. तेज प्रोसेसिंग के लिए आईपैड मिनी में ए5 ज्युलकोर प्रोसेसर है. वीडियो कॉलिंग के लिये 5 मेगापिक्सल का फेसटाइम एचडी कैमरा है जिसमें फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग मुमकिन है.
लूमिया 920 के बाद लूमिया 820 विंडोज 8 ओएस पर बेस्ड नोकिया का दूसरा स्मार्टफोन है. इसमें 4.3 इंच की टचस्क्रीन के साथ ही 1.5 गीगाहर्टज का ड्युल-कोर प्रोसेसर और 1GB की रैम है। इस विंडोज स्मार्टफोन में LED फ्लैश वाला 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और VGA फ्रंट कैमरा दिया गया है. लूमिया 820 में 1,650 mAh की बैटरी और वायरलैस चार्जिंग का सिस्टम है.
एप्पल और गूगल के एंड्रायड से मिल रही टक्कर के बीच माइक्रोसाफ्ट ने अपने अग्रणी आपरेटिंग सिस्टम विंडोज का नवीनतम संस्करण विंडोज-8 पेश किया. विंडोज-8 को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह सभी कंप्यूटरों, टैबलेट एवं स्मार्टफोन पर काम करेगा.
सैमसंग का गैलेक्सी सीरीज का चौथी पीढ़ी का बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन ‘गैलेक्सी एस-3’ में 4.6 इंच की शानदार क्षमता की टचस्क्रीन डिसप्ले है वो भी 1280 x 720 हाई रिजॉल्यूशन पिक्सल के साथ. इसमें कंपनी ने ऐसे कई नए सॉफ्टवेयर जोड़े है जो आपको किसी भी स्मार्टफोन में नहीं मिलेंगे.
एप्पल ने उच्च क्षमता वाले रेटिना स्क्रीन के साथ 13 इंच का ‘मैकबुक प्रो’ नोटबुक जारी किया. मैकबुक प्रो में 2.5 गीगाहर्ट इंटल कोर आई5 प्रोसेसर दिया गया है जिसे 2.9 गीगाहर्ट इंटल कोर आई 7 प्रोसेसर में अपग्रेड किया जा सकता है. साथ में इंटल एचडी 4000 ग्राफिक सपोर्ट करता है.
एप्पल ने 2012 में आईमैक' डेस्कटॉप कंप्यूटर नया संस्करण भी जारी किया है ‘आईमैक’ 5 मिमी पतला है जो कि 21.5 और 27 इंच में उपलब्ध है. नये आईमैक में थर्ड जेनरेन क्वा़ड कोर इंटेल कोर i5 प्रोसेसर है जोकि कोर i7 में अपग्रेड किया जा सकता है और इसमें आधुनिक एनवीडिया जीई फोर्स ग्राफिक प्रोसेसर है जोकि 60 फीसदी ज्यादा काम करने की क्षमता देता है. नये आईमैक के बारे में ये कहा जा रहा है कि ये एपल का बनाया हुआ सबसे आधुनिक डेस्कटॉप है.