होली के त्योहार पर इस वर्ष ग्रहों का दुर्लभ संयोग बन रहा है. न्याय के देवता शनि और करियर, धन और संपत्ति के कारक बृहस्पति अपनी-अपनी राशि में होंगे. यानी कि देवगुरु धनु राशि में और शनि मकर राशि में रहेंगे. ग्रहों का ऐसा महासंयोग 499 साल बाद बन रहा है. इससे पहले ये संयोग सन 1521 में बना था.