रंगों के त्योहार होली पर इस साल भी जमकर रंग और गुलाल उड़ाया गया. कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के बाद होली के रंग फीके पड़ने की उम्मीद लगाई जा रही थी. लेकिन त्योहार के दिन लोगों के दिन में कोरोना वायरस का जरा भी खौफ नहीं दिखा. होली का त्योहार न सिर्फ उत्तर भारत में बल्कि देश के कई अन्य हिस्सों में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया.