देशभर में गुरुवार को होली का सुरूर लोगों के सिर चढ़कर बोला. चारों तरफ रंगों और गुलाल में भींगे सभी एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं देते नजर आए.
हिंदू पंचांग के अनुसार प्रतिवर्ष चैत्र प्रतिपदा को होली का त्योहार मनाया जाता है. इससे पूर्व फाल्गुन पूर्णिमा को पारंपरिक होलिका दहन का आयोजन होता है.
कई जगह मस्तानों की टोलियां डीजे की धुनों पर समूह बनाकर नाच रहे थे तो कई अपने साथियों और परिजनों के यहां मस्ती के आलम में नजर आए.
होली के रंगों में लिपे-पुते लोग घर-घर जाकर एक-दूसरे को पर्व की बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं.
बच्चों और युवाओं पर तो इस पर्व का रंग कई दिनों पहले से चढ़ जाता है
बच्चों और युवाओं पर तो इस पर्व का रंग कई दिनों पहले से चढ़ जाता है. यह रंग आज के दिन और भी चटख साबित हो रहा है.
चुनावी राज्यों में उत्तर प्रदेश और पंजाब के लिए इस बार की होली कुछ अलग ही खुशी लेकर आया है.
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी होली पर अपने प्रशंसकों को बधाई दी.
बॉलीवुड कलाकार, हस्तियां, कारोबारियों और राजनेताओं ने भी होली का त्योहार धूम-धाम से मनाया.
पुलिस सुरक्षा बन्दोबस्त को लेकर चौकन्ना रही और पूरे शहर पर निगरानी रखती रही.
सड़क पर रंग-गुलाल से सराबोर कपड़े पहनकर निकले लोगों और होली के गीतों ने वाकई होली का अहसास कराया.
होली को मनाने के अंदाज भले ही अलग हों पर उमंग एक समान देखने को मिलता है और यही वजह है कि पूरा देश होली के रंग में डूबा नजर आ रहा है.
किसी के लिए यह रंगों का त्योहार है तो किसी के लिए पकवानों का.
आर्थिक राजधानी मुंबई सहित देश के सभी हिस्सों में एकता और सौहार्द का संदेश देने वाला इस पर्व का रंगों भरा उल्लास देखने को मिला.