पर्दे पर अपने हुस्न और स्टाइल का जलवा बिखेरने वाले हॉलीवुड स्टार्स जब Halloween की वेषभूषा में नजर आएं तो चौंकना लाजमी है. तस्वीरों में देखिए Halloween की ड्रेस में कैसे दिख रहे हैं ये हॉलीवुड स्टार्स.
बैंगनी रंग की ड्रेस पहने एक्ट्रेस पेरी रिव्स.
मशहूर एक्ट्रेस और सोशलाइट पेरिस हिल्टन सिर्फ एक मास्क में नजर आईं. उन्होंने इस अवतार के लिए मास्क से ज्यादा कुछ पहनना जरूरी नहीं समझा.
पहचान लीजिए...खूबसूरत हुस्न की मलिका माइली साइरस ऐसी भी दिखती हैं.
केली ओसबर्न ने द रॉकी हॉरर पिक्चर शो से प्रेरणा लेते हुए सिर्फ नीले रंग की नाइट सूट पहनी और आंखों को रंग लिया.
केट हडसन इस लुक में भी बहुत खूबसूरत नजर आ रही थीं. मेकअप के बावजूद उनकी आखों की खूबसूरती छिप नहीं पाई.
जरा कारा की बालों पर नजर डालिए. शॉपिंग के लिए कुछ ऐसे पहुंची कारा.
सिंगर एडम लम्बर्ट और कॉल्टन हेन्स काले रंग के परिधान के काफी डरावने लग रहे थे और उन्हें पहचानना मुश्किल था.