वार्षिक हार्नबिल महोत्सव की रंगारंग शुरूआत नगा नर्तकों ने ड्रम की थाप पर पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर किया.
कोहिमा से 12 किमी दूर किसामा गांव में एक छत के नीचे ‘महोत्सवों का महोत्सव’ कहे जाने वाले इस एक सप्ताह के कार्यक्रम का उद्देश्य नगा जीवन और संस्कृति के सभी रूपों को लाकर पर्यटन क्षेत्र को बढावा देना इसका मुख्य उद्देश्य है.
इस साल के महोत्सव को ‘संस्कृति में एकता’ कहा गया है ताकि नगा आदिवासियों और विदेशी पर्यटकों के बीच मजबूत रिश्ता बनाया जाए.
इस महोत्सव का आगाज नगालैंड राज्य के स्थापना दिवस पर हुआ. नोडल एजेंसी के तौर पर राज्य पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस महोत्सव में आसियान सहित कई देशों के राजनयिकों ने भाग लिया.
महोत्सव की शुरूआत की घोषणा करते हुए राज्यपाल निखिल कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों को मनाने से न केवल नगा आदिवासियों के बीच रिश्ते मजबूत होंगे बल्कि यह सरकार के समृद्धि के लक्ष्य की ओर काफी योगदान देता है.
मुख्यमंत्री नेफिउ रियो ने अपने संदेश में नगालैंड में शांति कायम रखने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई.