मुंबई में 19वें कलर्स स्क्रीन अवॉर्ड में बॉलीवुड का जलवा रहा. अवॉर्ड समारोह में बॉलीवुड की तमाम जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की.
कलर्स स्क्रीन अवॉर्ड में कैमरे को पोज देती खूबसूरत कैटरीना कैफ.
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार विद्या बालन को फिल्म कहानी में अपनी विद्या बागची की भूमिका के लिए प्रदान किया गया. यह उनका लगातार चौथा सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार है. इससे पहले उन्हें फिल्म पा, इश्किया और द डर्टी पिक्चर में उनके अभिनय के लिए यह पुरस्कार दिया गया था.
ब्लैक साड़ी में मुग्धा गोडसे ने कुछ इस अंदाज में दिया कैमरे को पोज.
कलर्स स्क्रीन अवॉर्डस में इस बार भी सितारों ने अपनी खूब चमके बिखेरी.
19 साल से चले आ रहे इस अवॉर्ड में नए पुराने चेहरों के साथ ही नए चेहरे भी नजर आए.
सभी सितारे अपने खास फैशन स्टेटमेंट के साथ इस समारोह में शामिल हुए.
कलर्स स्क्रीन अवॉर्ड में पूरी फिल्म इंडस्ट्री एक साथ मिलकर फिल्मों की सफलता का जश्न मनाती हैं.
कैमरे को पोज देती खूबसूरत सोनाली बेंद्र.
अपने पति सिद्धार्थ राय कपूर के साथ अभिनेत्री विद्या बालन.
शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ अवॉर्ड शो में पहुंचे.
अर्जुन रामपाल अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के साथ, दोनों की फिल्म 'इंकार' जल्द ही रिलीज होने वाली है.
इस अवसर पर महानायक अमिताभ बच्चन को विशेष सम्मान से, जबकि फिल्मकार यश चोपड़ा को लाइफटाइम एचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.
जया बच्चन भी इस समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची.
अभिनेत्री जीनत अमान भी कलर्स स्क्रीन अवॉर्ड में शामिल हुईं.
जावेद अख्तर अपनी पत्नी शबाना आजमी के साथ समारोह में पहुंची.
दीपिका पादुकोण कैमरे को पोज देती हुईं.
अपने पति अरबाज खान के साथ मलाइका अरोड़ा खान.
ब्लैक ड्रेस में कैमरे को पोज देती अमीषा पटेल.
जेनेलिया डिसूजा और रितेष देशमुख भी अवॉर्ड समारोह में शामिल हुए.
कैमरे को पोज देते अभिषेक बच्चन.
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे अपने पति गोल्डी बहल के साथ समारोह में शामिल हुईं.
रणबीर कपूर और शाहरुख खान ने शो होस्ट किया और सबका मनोरंजन किया.
गौरी खान अपनी बेटी के साथ शो में पहुंची.
शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा का पफॉर्मेंस भी दर्शकों को खूब पसंद आया.
रणबीर कपूर ने शो में अपने पफॉर्मेंस से सबका खूब मनोरंजन किया.
अवॉर्ड्स समारोह में कई सितारों ने डांस भी किया.
गोल्डन ड्रेस में आलिया भट्ट बेहद खूबसूरत नजर आईं.
19वें वार्षिक कलर्स स्क्रीन पुरस्कार पान सिंह तोमर और बर्फी को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
फिल्म पान सिंह तोमर के लिए अभिनेता इरफान खान और बर्फी के अभिनेता रणबीर कपूर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया.
जैक्लीन फर्नाडिज कुछ इस अंदाज में अवॉर्ड समारोह में पहुंची.
समारोह में वरूण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट जैसे युवा कलाकारों के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, रणवीर सिंह और प्रियंका चोपडा ने भी शानदार प्रस्तुतियां दी.
समारोह की मेजबानी शाहरूख खान, करण जौहर और आयुष्मान खुराना ने की.
होमा कुरैशी कैमरे को पोज देती हुईं.
बॉलीवुड की अन्य हस्तियों में प्रेम चोपड़ा, परिणिति चोपड़ा, सुधीर मिश्रा, अर्जुन रामपाल, अरबाज खान, मलाइका अरोड़ा खान, अर्जुन कपूर, प्रभुदेवा, जीनत अमान, सुजॉय घोष, जैकलिन फर्नान्डिस, सिद्धार्थ रॉय कपूर, अब्बास-मस्तान, तिगमांशु धूलिया, गुलजार, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सनी लियोन ने भी शिरकत की.
पॉर्न स्टार सनी लियोन भी इस समारोह में शामिल हुईं.
अवॉर्ड शो में बॉलीवुड की सभी जानी मानी हस्तियां शामिल हुईं.
इस अवॉर्ड समोराह में फिल्म 'पान सिंह तोमर' और 'बर्फी' का जलवा रहा.
सभी अभिनेत्रियों ने अपने खूबसूरत परिधान के साथ कैमरे को पोज दिया.
कैमरे को पोज देती पॉर्न स्टार सनी लियोन.
अवॉर्ड समारोह में बॉलीवुड की हसीनाओं का जलवा रहा.
प्रभुदेवा ने भी अवॉर्ड समारोह में हिस्सा लिया.
बोमन ईरानी भी अवॉर्ड शो में शामिल हुए.
सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक का पुरस्कार बर्फी के निर्देशक अनुराग बसु को दिया गया.
समारोह में 'पान सिंह तोमर' और 'बर्फी' को संयुक्त रूप से बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड्स से नवाज़ा गया.
पूरा बॉलीवुड इस अवॉर्ड समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचा.
खूबसूरत गुल पनाग कैमरे को पोज देती हुईं.
कलर्स स्क्रीन अवॉर्ड में अभिनेता शरमन जोशी भी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे.
अमीषा पटेल ने अपनी ब्लैक ड्रेस में खूब जलवा बिखेरा.
फिल्मकार सुधीर मिश्रा भी कलर्स स्क्रीन अवॉर्ड में पहुंचे.
फिल्मकार मधुर भंडारकर भी स्क्रीन अवॉर्ड में पहुंचे.
अर्जुन कपूर भी 19वें कलर्स स्क्रीन अवॉर्ड में पहुंचे.
अनु कपूर भी इस अवॉर्ड शो में शामिल हुए.
हमेशा की तरह अपने खास अंदाज में मलाइका अरोड़ा खान.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, सोनाक्षी सिन्हा, रणवीर कपूर के साथ ही 'स्टूडेंट ऑफ ईयर' के सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट इस अवॉर्ड शो में परफार्मेंस दिया.
आयुष्मान को फिल्म विक्की डोनर में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ न्यूकमर (पुरूष) के पुरस्कार से भी नवाजा गया.