इंडिया टुडे माइंड रॉक्स समिट 2012 में 'हाउ आई मेड इटः 20 मिनट परफॉर्मेंस बाई यूथ आइकन्स' सेशन में अनु मलिक, मसाबा गुप्ता, अली जाफर, आयुष्मान खुराना, इमतियाज अली और संजीव बिखचंदानी ने हिस्सा लिया.
'हाउ आई मेड इटः 20 मिनट परफॉर्मेंस बाई यूथ आइकन्स' सेशन में अनु मलिक, मसाबा गुप्ता, अली जाफर, आयुष्मान खुराना, इमतियाज अली और संजीव बिखचंदानी ने अपने विचार व्यक्त किए.
'हाउ आई मेड इटः 20 मिनट परफॉर्मेंस बाई यूथ आइकन्स' सेशन के दौरान आपस में गुफ्तगू करते हुए इमतियाज अली और आयुष्मान खुराना.
'हाउ आई मेड इटः 20 मिनट परफॉर्मेंस बाई यूथ आइकन्स' सेशन में अनु मलिक ने कहा कि फिक्स नहीं होता है इंडियन आइडल.
माइंड रॉक्स समिट 2012 में फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने बताया कि फैशन उनके लिए आखिरी विकल्प था.
फिल्म निर्देशक इमतियाज अली ने बताया कि करियर की पहली फिल्म निर्देशित करना उनके लिए किसी संयोग के समान था.
'नौकरी डॉट कॉम' के संस्थापक संजीव बिखचंदानी ने कहा कि आप दूसरों के नहीं, खुद के सपने जीएं.
अगर मंच पर आयुष्मान खुराना हों तो दर्शकों की एंटरटेनमेंट की गारंटी है.
पाकिस्तानी कलाकार अली जाफर ने कहा कि 16 साल की उम्र में उन्हें इस बात का एहसास हो गया था कि लड़कियां गाना गाने वाले लड़कों को ज्यादा पसंद करती हैं.
'हाउ आई मेड इट' सेशन के दौरान आयुष्मान खुराना ने कहा कि बॉलीवुड एक सर्कस है और मैं इसका नया जोकर.
सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में मौजूद युवाओं को संबोधित करते हुए इमतियाज अली ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में थिएटर के दिनों में इतने दर्शकों के सामने कभी परफॉर्मेंस नहीं दी.
आयुष्मान खुराना ने कहा कि जब मैं मुंबई गया तो वाकई में स्ट्रगलर नहीं था. मेरे पास कार थी.
फिल्म निर्देशन के बारे में इमतियाज अली ने कहा कि बचपन में फिल्मों की दुनिया का हिस्सा बनने की बात कभी उनके दिमाग में नहीं आई.
इमतियाज अली के संबोधन का सार था, जिंदगी आपको सीखने के लिए ऐसे मौके देती है जिसकी उम्मीद आपने कभी नहीं की होगी.