scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

कैसा रहा सितारों के लिए साल 2014

कैसा रहा सितारों के लिए साल 2014
  • 1/10
दीपिका जो छू दें वो सोना हो जाता है. पिछले साल की तरह इस साल भी दीपिका ने कमाल ही किया. हैप्पी न्यू ईयर और फाइडिंग फैनी हिट रहीं तो क्लीवेज विवाद में भी दीपिका की बहादुरी की तारीफ ही हुई.
कैसा रहा सितारों के लिए साल 2014
  • 2/10
जूनियर बच्चन के लिए यह साल शानदार रहा. एक तरफ उनकी कबड्डी टीम फाइनल जीत गई तो दूसरी तरफ फाइनली उनको 'हैप्‍पी न्‍यू ईयर' के रूप में एक अदद हिट मिल गई.
कैसा रहा सितारों के लिए साल 2014
  • 3/10
लौट के फराह शाहरुख को आए, तो साल तो अच्छा हो ही जाए. भाई साजिद के उलट फराह खान ने इस साल एक सुपरहिट फिल्म 'हैप्‍पी न्‍यू इर्यर दी'. कह सकते हैं शाहरुख ने उनका साल बना दिया.
Advertisement
कैसा रहा सितारों के लिए साल 2014
  • 4/10
बादशाह खान की बादशाहत इस साल भी कायम रही. 'हैप्पी न्यू ईयर' के साथ ही उन्होंने अपना जाता हुआ ईयर हैप्पी कर लिया.
कैसा रहा सितारों के लिए साल 2014
  • 5/10
सलमान खान को इस साल भी उनके मनमाफिक किक मिली और बहुत खूब मिली. सलमान खान के लिए यह साल पिछले कई सालों की तरह अच्छा रहा.
कैसा रहा सितारों के लिए साल 2014
  • 6/10
'हार्टलेस' जैसी बेसलेस फिल्म करने के बाद शेखर सुमन के लाडले अध्ययन सुमन का साल जैसा होना चाहिए था वैसा ही हुआ. एक तरफ उनकी पूर्व प्रेमिका कंगना की किस्मत चमकी तो दूसरी ओर अध्‍ययन अपनी असफलता के कारणों का ही अध्‍ययन करने पर मजबूर हैं.
कैसा रहा सितारों के लिए साल 2014
  • 7/10
प्रीटी जिंटा के लिए यह साल बैड रहा. पूर्व प्रेमी नेस वाडिया के साथ हुई लड़ाई की वजह से ही वह इस साल खबरों में आईं. जाहिर है यह साल वह भूल ही जाना चाहेंगी
कैसा रहा सितारों के लिए साल 2014
  • 8/10
साल 2014 में सैफ अली खान ने 'हमशक्‍ल्‍स' जैसी भयानक फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस को दी. इसके अलावा ये भी खबरें उड़ीं कि उनको दिया पद्मश्री छीना जा सकता है.
कैसा रहा सितारों के लिए साल 2014
  • 9/10
बड़बोले साजिद खान की बोलती इस साल बंद हो गई. हिम्मतवाला को लेकर उनकी आलोचना अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि उन्होंने हमशक्लस जैसा हादसा कर दिया.
Advertisement
कैसा रहा सितारों के लिए साल 2014
  • 10/10
विद्या बालन के लिए पिछला साल जितना अच्छा था ये साल उतना ही बुरा साबित हुआ. बॉबी जासूस के लिए उन्होंने खूब गेटअप बदलें  लेकिन जनता ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया. फिल्म तो पिटी ही विद्या की शादीशुदा जिंदगी को लेकर भी खबरें आईं कि मामला कुछ ठीक नहीं चल रहा.
Advertisement
Advertisement