scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

बीते सप्‍ताह की धमाकेदार खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां

बीते सप्‍ताह की धमाकेदार खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 1/20
राष्‍ट्रपति पद की उम्‍मीदवारी के लिए कांग्रेसी खेमे से प्रणब मुखर्जी का नाम जोरों पर है. करुणानिधि ने भी उनके नाम पर मुहर लगा दी है.
बीते सप्‍ताह की धमाकेदार खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 2/20
निर्मल बाबा पर लखनऊ में धोखाधड़ी का आरोप लगा और मामला कोर्ट तक जा पहुंचा. लेकिन लखनऊ ज़िला अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. निर्मल बाबा को भले ही फौरी तौर पर राहत मिली हो, लेकिन आगे बाबा का क्या होगा, सवाल अभी अपनी जगह कायम है. याचिकाकर्ता थोड़े मायूस ज़रूर हुए हैं, लेकिन उनका कहना है कि वो हिम्मत नहीं हारेंगे.
बीते सप्‍ताह की धमाकेदार खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 3/20
सचिन तेंदुलकर की राज्यसभा में नामजदगी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. संविधान के जानकारों का मानना है कि सचिन तेंदुलकर राष्ट्रपति के नामित सदस्यों की योग्यता को पूरा नहीं करते हैं. उधर गृहमंत्री पी चिदम्‍बरम के अनुसार सचिन का मनोनयन बिल्‍कुल सही है.
Advertisement
बीते सप्‍ताह की धमाकेदार खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 4/20
राज्यसभा के मनोनीत किए जाने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू होते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि 22 साल के योगदान की वजह से मुझे राष्ट्रपति ने इस पद के लिए चुना.
बीते सप्‍ताह की धमाकेदार खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 5/20
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों का केस अब सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने हत्यारों की दया याचिका को मद्रास हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की अर्जी को मंजूरी दे दी है.
बीते सप्‍ताह की धमाकेदार खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 6/20
बाबा रामदेव के एक विवादित बयान ने देश के सियासी गलियारों में फिर से भूचाल ला दिया है. रामदेव ने कुछ सांसद को लुटेरे, हत्‍यारे जाहिल करार दिया है.
बीते सप्‍ताह की धमाकेदार खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 7/20
सुकमा के कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन ने रिहा होने के बाद सबको धन्यवाद कहा. एलेक्स पॉल मेनन को 21 अप्रैल को नक्सलियों ने अगवा किया था.
बीते सप्‍ताह की धमाकेदार खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 8/20
टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनके समूह की रणनीति का खुलासा नहीं किया जा सकता, क्योंकि यह पारदर्शिता आत्मघाती हो सकती है.
बीते सप्‍ताह की धमाकेदार खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 9/20
बॉलीवुड फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ की अभिनेत्री विद्या बालन सरकार के स्वच्छता अभियान का प्रचार करने वाली प्रचार फिल्मों में नजर आएंगी. विद्या को गुरुवार को नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया.
Advertisement
बीते सप्‍ताह की धमाकेदार खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 10/20
बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के बेटे अश्विन को मुंबई के एक बार में मारपीट के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया. गुरुवार को उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया.
बीते सप्‍ताह की धमाकेदार खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 11/20
कांग्रेस नेता और केन्‍द्री कानून मंत्री सलमान खुर्शीद का कहना है कि राष्‍ट्रपति चुनाव को लेकर सहयोगी पार्टियों से बातचीत जारी है. उन्‍होंने साफ किया कि अंतिम फैसला आलाकमान ही लेगा.
बीते सप्‍ताह की धमाकेदार खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 12/20
सचिन तेंदुलकर को राज्‍यसभा के लिए मनोनित किए जाने को लेकर मामला कोर्ट में पहुंच गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में इस सिलसिले में एक याचिका दायर की गई है.
बीते सप्‍ताह की धमाकेदार खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 13/20
यूपीए सरकार को बंगाल की तरफ से फिर एक मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री से अपने राज्य की कर्जमाफी को लेकर मुलाकात की और पत्रकारों से कहा कि अगर कोई हल नहीं निकाला जाता तो वे खुद इसका सियासी हल निकालने पर मजबूर हो जाएंगी.
बीते सप्‍ताह की धमाकेदार खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 14/20
डॉलर के मुक़ाबले रुपए की क़ीमत सीधे 31 पैसे कम हो गई है. अब एक अमेरिकी डॉलर की कीमत हो गई है 53 रुपए 72 पैसे.
बीते सप्‍ताह की धमाकेदार खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 15/20
रंगीन शीशे के सहारे अगर आप धूप की मार से बचना चाहते हैं. तो वो दिन अब लद गए. अगर आपको अपनी कार में निकलना है, तो सुनिश्चित कर लीजिए कि आपकी कार के शीशों पर रंगीन फ़िल्म तो नहीं चढ़ी है. अगर ट्रैफ़िक पुलिस ने ऐसा पाया, तो आपकी गाड़ी का चालान होना तय है.
Advertisement
बीते सप्‍ताह की धमाकेदार खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 16/20
आमिर खान स्‍टार प्‍लस पर 'सत्‍यमेव जयते' नामक कार्यक्रम के साथ टीवी पर डेब्‍यू कर रहे हैं. आजतक से खास मुलाकात में आमिर ने इस शो से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया और बताया कि कैसे इस शो ने उन पर गहरा असर छोड़ा है. आमिर का कहना है कि यह शो लोगों पर गहरा असर छोड़ेगा.
बीते सप्‍ताह की धमाकेदार खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 17/20
मोबाइल फ़ोन पर बात करना हो सकता है महंगा, दो गुना हो सकता है फोन का बिल. स्पेक्ट्रम नीलामी पर ट्राई की सिफ़ारिशों के ख़िलाफ़ एक जुट हुईं टेलीकॉम कंपनियां. उन्होंने कहा कि मानी गई सिफ़ारिश तो 100 फ़ीसदी से ज़्यादा बढ़ानी पड़ सकती हैं कॉल दरें.
बीते सप्‍ताह की धमाकेदार खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 18/20
राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केन्द्र (एनसीटीसी) पर असंतुष्ट मुख्यमंत्रियों को केन्द्र समझाने में विफल रहा और इस प्रस्तावित एजेंसी को लेकर फिलहाल गतिरोध बरकरार है. केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने हालांकि कहा कि सभी मुख्यमंत्रियों ने एनसीटीसी या उसके जैसी किसी एजेंसी की आवश्यकता को माना है.
बीते सप्‍ताह की धमाकेदार खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 19/20
गंगा की अविरलता और निर्मलता बनाये रखने के लिए दो माह में तीसरी बार जल छोड़ तपस्या शुरू कर देने वाले गंगा सेवा अभियानम के भारत प्रमुख स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद को शुक्रवार को मध्यरात्रि बाद स्थानीय पुलिस ने फिर कबीरचौरा स्थित श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. स्वामी सानंद ने गत दो मई की रात में शंकराचार्य घाट पर तपस्या शुरू कर दी थी.
बीते सप्‍ताह की धमाकेदार खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 20/20
केन्द्र सरकार पर ‘पुराने जमाने के लाट साहब’ जैसा बर्ताव करने का आरोप मढ़ते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि एनसीटीसी का गठन केन्द्र को सर्वव्यापी शासक और राज्यों को निर्भर दास के रूप में दर्शाने की सोची समझी रणनीति है.
Advertisement
Advertisement