यूं तो फिल्म 'शादी वादी एंड ऑल दैड' की स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की, लेकिन कैजुअल लुक में हुमा कुरैशी का अंदाज हर किसी पर भारी पड़ा.
स्क्रीनिंग के दौरान हुमा कुरैशी के साथ उनके भाई साकीब सलीम भी पहुंचे. साकीब को देखकर हर कोई यही कह रहा था, 'येलो येलो नाइस फैलो...'
नेहा शर्मा का नाम बॉलीवुड की उन युवा एक्टर्स में शुमार है, जिनके अभिनय की चर्चा हो न हो, खूबसूरती का हर कोई कायल है.
फिल्म का निर्माण काश्वी नायर ने किया है. स्क्रीनिंग पर 'डेविल के फादर इन लॉ' सौरभ शुक्ला भी मौजूद थे.