scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

ह्युंडई मोटर ने पेश की कांपैक्ट कार ‘ग्रैंड आई-10’

ह्युंडई मोटर ने पेश की कांपैक्ट कार ‘ग्रैंड आई-10’
  • 1/18
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी ह्युंडई ने ग्रैंड आई-10 भारत में लॉन्च कर दी है.
ह्युंडई मोटर ने पेश की कांपैक्ट कार ‘ग्रैंड आई-10’
  • 2/18
कंपनी के मुताबिक इस कार को खास तौर से भारतीय बाज़ार को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है.
ह्युंडई मोटर ने पेश की कांपैक्ट कार ‘ग्रैंड आई-10’
  • 3/18
आकर्षक लुक, हाईटेक फीचर्स और स्पेशियस इंटीरियर से लैस है ह्युंडई की नई कॉम्पैक्ट लेकिन 'ग्रैंड' आई-10.
Advertisement
ह्युंडई मोटर ने पेश की कांपैक्ट कार ‘ग्रैंड आई-10’
  • 4/18
ग्रैंड आई-10 को बाज़ार में पहले से मौजूद आई-10 औऱ आई-20 के बीच पोजिशन किया गया है.
ह्युंडई मोटर ने पेश की कांपैक्ट कार ‘ग्रैंड आई-10’
  • 5/18
मतलब साफ है कि ये कार आई-10 से थोड़ी बड़ी लेकिन आई-20 से थोड़ी छोटी है.
ह्युंडई मोटर ने पेश की कांपैक्ट कार ‘ग्रैंड आई-10’
  • 6/18
और ये ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है जो अपनी हैचबैक से कुछ ज्यादा चाहते हों.
ह्युंडई मोटर ने पेश की कांपैक्ट कार ‘ग्रैंड आई-10’
  • 7/18
ग्रैंड आई-10 मौजूदा आई-10 से 100 मिलीमीटर ज्यादा लंबी है.
ह्युंडई मोटर ने पेश की कांपैक्ट कार ‘ग्रैंड आई-10’
  • 8/18
इसे 1.1 लीटर के पेट्रोल और 1.2 लीटर के डीज़ल इंजन में लॉन्च किया गया है.
ह्युंडई मोटर ने पेश की कांपैक्ट कार ‘ग्रैंड आई-10’
  • 9/18
ग्रैंड आई-10 में ड्यूल टोन इंटीरियर, ज्यादा लेगरूम और पीछे बैठने वालों के लिए अलग से एसी वेंट्स हैं.
Advertisement
ह्युंडई मोटर ने पेश की कांपैक्ट कार ‘ग्रैंड आई-10’
  • 10/18
ह्युंडई मोटर इंडिया के वरिष्ठ महाप्रबंधक और विपणन के समूह प्रमुख नलिन कपूर ने कहा, 'ग्रैंड को भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.'
ह्युंडई मोटर ने पेश की कांपैक्ट कार ‘ग्रैंड आई-10’
  • 11/18
इसके विकास पर 1,000 करोड़ रुपये का खर्च आया है.
ह्युंडई मोटर ने पेश की कांपैक्ट कार ‘ग्रैंड आई-10’
  • 12/18
यह यूरोपीय किस्म से 100 मिलीमीटर अधिक लंबी है.
ह्युंडई मोटर ने पेश की कांपैक्ट कार ‘ग्रैंड आई-10’
  • 13/18
ग्रैंड डीजल की माइलेज 24 किलोमीटर प्रति लीटर है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली में 5.23 लाख रुपये से 6.41 लाख रुपये के बीच है.
ह्युंडई मोटर ने पेश की कांपैक्ट कार ‘ग्रैंड आई-10’
  • 14/18
ग्रैंड के इंटीरियर्स भी बेहद खूबसूरत बनाए गए हैं. ग्रैंड पेट्रोल की माइलेज 18.9 किलोमीटर प्रति लीटर है. इसकी कीमत 4.29 लाख रुपये से 5.47 लाख रुपये के बीच है.
ह्युंडई मोटर ने पेश की कांपैक्ट कार ‘ग्रैंड आई-10’
  • 15/18
इसमें बोतलों को रखने की भी पर्याप्‍त जगह दी गई है.
Advertisement
ह्युंडई मोटर ने पेश की कांपैक्ट कार ‘ग्रैंड आई-10’
  • 16/18
कंपनी के मुताबिक ग्रैंड आई-10 एक लीटर पेट्रोल में 18.9 किलोमीटर और एक लीटर डीज़ल में 24 किलोमीटर तक दौड़ सकती है.
ह्युंडई मोटर ने पेश की कांपैक्ट कार ‘ग्रैंड आई-10’
  • 17/18
ग्रैंड आई-10 की कीमत भी काफी किफायती रखने की कोशिश की गई है.
ह्युंडई मोटर ने पेश की कांपैक्ट कार ‘ग्रैंड आई-10’
  • 18/18
इस कार की सीधी टक्कर बाज़ार में पहले से मौजूद और काफी कामयाब हैचबैक मारुति स्विफ्ट, फोर्ड फिगो और टोयोटा लिवा से मानी जा रही है.
Advertisement
Advertisement