इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 'द इंटरटेनमेंट एलीमेंट' में अमिताभ बच्चन ने कहा, 'मैं कैसे एंग्री यंग मैन के रोल में फिट हो गया. इसके पीछे मेरे डायरेक्टर और फिल्म लिखने वालों का हाथ था. उन्होंने एक किरदार लिखा, बस मैं खुशनसीब था जो मुझे उसमें अभिनय करने का मौका मिला.'
अमिताभ बच्चन ने कहा, 'अगर शादी-शुदा नहीं होता तो वहीदा रहमान जी के साथ रोमांस करता. मेरे हिसाब से वहीदा जी सबसे खूबसूरत अभिनेत्री थीं. उनके अंदर भारतीयता, सौम्यता और निर्मलता का भाव दिल को छू लेता है.'
इस सत्र की समाप्ति पर अरविंद केजरीवाल से मिले अमिताभ बच्चन.