भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध पांच साल के अंतराल बाद फिर से शुरू होने जा रहे हैं. बीसीसीआई ने पाकिस्तानी टीम को दिसंबर में तीन मैचों की एकदिवसीय और दो टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिये आमंत्रित करने का फैसला किया.
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने देश में मैला ढोने की कुप्रथा पर बातचीत के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केंद्रीय सामाजिक कल्याण मंत्री मुकुल वासनिक से मुलाकात की.
राष्ट्रपति चुनाव में नजर आये मतभेदों को पीछे छोडते हुए भाजपा के नेतृत्व वाले राजग ने सर्वसम्मति से जसवंत सिंह को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया. वह संप्रग उम्मीदवार हामिद अंसारी के मुकाबले चुनाव लड़ेंगे.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में प्रणब मुखर्जी के पक्ष में वोट देगी. ममता बनर्जी ने प्रेस के सामने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में टीएमसी की भागीदारी होगी.
योजना आयोग ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकारें आर्थिक वृद्धि की रफ्तार तथा वित्तीय समावेशी को उस समय तक आगे नहीं बढ़ा सकतीं, जब तक कि बिजली क्षेत्र में संकट कायम रहता है. बिजली क्षेत्र को सालाना 70,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है.
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और बाबा रामदेव ने पुणे में प्रेस कांफ्रेंस करके सरकार के खिलाफ ताल ठोकी. 25 जुलाई को जंतर मंतर पर अन्ना हजारे और रामदेव मिलकर आंदोलन करेंगे. प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि अन्ना हजारे आंदोलन में पिता और संरक्षक की भूमिका में हैं.
भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले अन्ना हजारे खुद सवालों के घेरे में हैं. ये सवाल उस मुलाकात पर उठ रहे हैं, जो 23 जून को हुई थी. मुलाकात केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के साथ हुई थी.
उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने कहा है कि बच्चों की पिटाई होना बहुत जरूरी है, नहीं तो वे उद्दंड हो जाते हैं. उनके इस बयान के बाद हल्ला मच गया.
भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके दो अन्य साथी अंतरिक्ष यात्रियों ने सफलतापूर्वक अपने रूसी सोयूज अंतरिक्षयान को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से जोड़ा. सुनीता और उनके साथी चार महीने तक केंद्र में रहकर 30 से अधिक वैज्ञानिक मिशनों पर काम करेंगे.
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का लम्बी बीमारी के बाद बुधवार को निधन हो गया. वे 69 वर्ष के थे. राजेश खन्ना लम्बे समय से अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान थे और उन्हें बीते कई महीनों से लगातार अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा था.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि राजेश खन्ना के गुजर जाने का काफी दुख है. उन्होंने कहा कि हमने एक अभिनेता और अच्छा इंसान खो दिया है.
सलमान खुर्शीद से मुलाकात की बात पर सफाई देते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि सलमान खुर्शीद को प्रधानमंत्री ने भेजा था. सलमान खुर्शीद ने अन्ना से कहा था कि सरकार ने उनकी शर्तें मान ली हैं. इसी के साथ सलमान खुर्शीद ने अन्ना से आग्रह किया था कि मुलाकात को गोपनीय रखा जाए.
प्रधानमंत्री की कुर्सी की तरफ राहुल गांधी का पहला कदम अब उठने ही वाला है. कांग्रेस के आला सूत्रों से पता चला है कि मनमोहन मंत्रिमंडल में जल्द ही बड़ा फेरबदल होने वाला है.
मारुति सुजुकी इंडिया के मानेसर कारखाने में हिंसा की घटना के सिलसिले में पुलिस ने 100 कर्मचारियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया. बुधवार को वहां हिंसा और आगजनी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी जबकि 50 अन्य जख्मी हो गये थे.
हल्की बारिश के बीच मुंबई के बांद्रा स्थित बंगले 'आशीर्वाद' से फिल्म जगत के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की अंतिम यात्रा शुरु हुई और फिर अक्षय-ट्विंकल के बेटे आरव ने राजेश खन्ना को मुखाग्नि दी.
मुंबई में रेव पार्टी के दौरान पकड़े गए क्रिकेटर राहुल शर्मा और परनेल का ड्रग्स टेस्ट पॉजिटिव आया. इस टेस्ट के बाद दोनों क्रिकेटरों की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. राहुल शर्मा फिलहाल टीम इंडिया में सदस्य के रूप में श्रीलंका के दौरे पर हैं. रेव पार्टी पर छापे के बाद राहुल शर्मा ने दावा किया था कि उन्होंने ड्रग्स नहीं लिया है.
'आउटलुक' पत्रिका के नये अंक में बराक ओबामा के कामकाज का जायजा लेते हुए उन्हें अंडरअचीवर घोषित किया है. पत्रिका के नये अंक के कवर पर उसी तरीके से बराक ओबामा को दिखाया गया है जैसा कि मनमोहन सिंह का टाइम मैगजीन पर दिखाया गया था.
उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार जसवंत सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी तथा गठबंधन के संयोजक शरद यादव की मौजूदगी में शुक्रवार को नामांकन किया.
बाबा रामदेव के करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को गिरफ्तार कर लिया गया. सीबीआई कोर्ट में पेश न होने पर बालकृष्ण के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. इस वारंट पर कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड पुलिस ने बालकृष्ण को हरिद्वार से हिरासत में ले लिया है. योगगुरु बाबा रामदेव ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बालकृष्ण की गिरफ्तारी के लिए सीबीआई का दुरुपयोग किया गया.
'आशीर्वाद', बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार का आशियाना रहा है. पर अब यही घरौंदा कानूनी पचड़ों में फंस गया है. मामला उठाया है अनीता आडवाणी ने. अनीता की मानें तो काका और अनीता पिछले आठ सालों से साथ थे. अनीता उन्हीं के साथ आशीर्वाद में रहती थी. जब से राजेश खन्ना की तबीयत ज्यादा खराब हुई उन्हें घर से बेदखल करने की कवायद शुरू कर दी गई. इसी के चलते अनीता ने खन्ना परिवार को नोटिस भेज दिया है.
टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगले चुनाव में अच्छे उम्मीदवार को समर्थन दिया जा सकता है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि टीम अन्ना सीधे तौर पर चुनाव में भाग नहीं लेगी. आजतक से खास बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि टीम अन्ना यह नहीं चाहती है कि चुनाव में एक उम्मीदवार को हराकर दूसरे को जिताया जाए.
सीरीज के पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 21 रन से हरा दिया है. टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 315 रन का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में मेजबान टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 293 रन ही बना सकी.
रमजान का पवित्र महीना शुरू हो चुका है. हर ओर मीठी सेवइयों की खुशबू फैलने लगी है.
स्वदेश निर्मित स्टील्थ (रडार की जद में नहीं आने वाले) युद्धपोत ‘आईएनएस सहयाद्री’ को शनिवार को भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया गया. ‘आईएनएस शिवालिक’ और ‘आईएनएस सतपुड़ा’ को नौसेना में शामिल किए जाने के बाद अब इस युद्धपोत को नौसेना में शामिल किया गया है.
राष्ट्रपति चुनाव का बहुप्रतीक्षित नतीजा सामने आ चुका है. चुनाव में यूपीए के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने अपने प्रतिद्वंद्वी पीए संगमा को हरा दिया है. इस तरह यह तय हो चुका है कि प्रणब मुखर्जी ही देश के 13वें राष्ट्रपति होंगे. दूसरी ओर पीए संगमा की आशाएं धूमिल हो चुकी हैं.