सोमवार को कोलकाता पुस्तक मेले में आयोजित कोलकाता साहित्य सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान और राजनीतिज्ञ इमरान खान ने भाषण दिया.
इमरान सम्मेलन में अपनी पुस्तक ‘कैप्टेनिंग ए नेशन’ के कुछ हिस्से पढ़ने और श्रोताओं से बातचीत के लिए आए थे.
इमरान को सुनने की जितनी ललक आम लोगों और साहित्यप्रेमियों में थी, उससे कहीं ज्यादा उत्साह उनको अपने कैमरों में कैद करने के लिए वहां जुटे फ़ोटोग्राफ़रों में था.
कोलकाता पुस्तक मेला में विशिष्ट अतिथि के तौर पर बुलाए गए थे इमरान खान.
इमरान खान के संबोधन के दौरान पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड के बत्ती गुल करने के फ़ैसले की चौतरफा आलोचना हो रही है.
चौकने वाला वाकया यह भी रहा कि इमरान के मेले से जाने के फ़ौरन बाद बिजली आ गई.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान का मानना है कि सचिन तेंदुलकर को पिछले साल भारत के विश्व कप जीतने के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिये था.
अपनी पुस्तक के कुछ हिस्सों को पढ़ने के बाद इमरान समारोह में मौजूद पत्रकारों से रूबरू हुए.
इमरान जब पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे अचानक ही बिजली गुल हो गई. उसके बाद नाराज़ होकर इमरान अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ मंच से नीचे उतर आए.
कोलकाता पुस्तक मेले के साहित्य सम्मेलन और उसके बाद टाइगर पटौदी मेमोरियल लेक्चर में इमरान को सुनने के लिए भारी तादाद में लोग जुटे थे.
समारोह में इमरान खान तय समय से 45 मिनट देरी से पहुंचे थे.