इम्तियाज अली की ‘हाईवे’ कश्मीर पहुंच गई है जहां फिल्म के लीड एक्टर्स खूब मस्ती में शूटिंग कर रहे हैं.
एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणदीप हुड्डा व बाकी क्रू कश्मीर वादी के हसीन नजारों के बीच शूटिंग में व्यस्त हैं.
दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर समेत छह राज्यों में होगी ‘हाइव’ की शूटिंग.
फिल्म के आखिरी शेड्यूल में टीम को रोजाना 2-3 किलोमीटर चढ़ाई-चढ़कर बेहतरीन लोकेशंस पर पहुंचना पड़ता था.
इम्तियाज अली अरु वैली के पहाड़ी इलाकों में शूटिंग कर रहे थे, जहां बकरवाल चरवाहे रहते हैं.
बकरवाल चरवाहों को पहाड़ों पर अकसर अपने मवेशियों के साथ देखा जा सकता है.
कुछ शूटिंग चंदनवाड़ी के पहाड़ से ढंके इलाकों में भी हुई.
हाइवे को साजिद नाडियाडवाला प्रेजेंट कर रहे हैं.
इसमें ए.आर. रहमान का संगीत है और फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होगी.
इम्तियाज अली के अनुसार वे चाहते थे कि ‘हाइवे’ उनकी पहली फिल्म हो.