आज तक ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की घोषणा के ठीक एक दिन बाद मुंबई में पंचायत बुलाई. इस पंचायत में महाराष्ट्र के लगभग सभी बड़े नेताओं ने शामिल होकर चुनाव पर परिचर्चा की. इस कार्यक्रम की शुरुआत इंडिया टुडे के चेयरमैन एवं चीफ एडिटर अरुण पुरी के स्वागत भाषण से हुई.
‘चुनाव का मौसम यानी एक-दूसरे पर उंगली उठाने का भरपूर मौका.’ पंचायत आज तक के इतर हल्के-पुल्के लम्हों में महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष सुनील तटकरे, मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, राज्य बीजेपी अध्यक्ष देवेंद्र फडणवीस और शिव सेना नेता संजय राउत
बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा, फिल्म निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी और मधुर भंडारकर व रजा मुराद ने भी बेबाक होकर पंचायत में अपनी राय रखी.
इंडिया टुडे ग्रुप की ग्रुप सिनर्जी और क्रिएटिव ऑफिसर कली पुरी ने मुंबई में आयोजित पंचायत आज तक में स्वयं मेहमानों का स्वागत किया.
इंडिया टुडे के चेयरमैन एवं चीफ एडिटर अरुण पुरी और आमिर खान मुंबई में आयोजित पंचायत आज तक के दौरान हल्के-पुल्के लम्हों में.
इंडिया टुडे के चेयरमैन एवं चीफ एडिटर अरुण पुरी मुंबई में आयोजित पंचायत आजतक में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का स्वागत करते हुए.
आमिर ने कहा, हम में से हर कोई बदलाव में अहम योगदान दे सकता है. अपनी फिल्मों के जरिए मैं जो कर सकता हूं वो कर रहा हूं. एक क्रिएटिव इंसान का काम सिर्फ समाज का दिल बहलाना नहीं है. इसके साथ वह अपने काम के जरिए समाज को और मजबूत बना सकता है.
‘दिल मिलें ना मिलें, हाथ मिलाते चलें.’ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पंचायत आज तक में हाथ मिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन करते हुए.
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने पंचायत आज तक में कहा, अगर मुझे मौका मिला, तो उस वक्त विचार करूंगा कि क्या मैं राज्यसभा सांसद के तौर पर बेहतर काम कर सकूंगा. अगर जवाब हां में होगा, तो ऑफर स्वीकार कर लूंगा. उन्होंने कहा, अगर राज्यसभा सांसद बना तो हर दिन संसद में नजर आऊंगा.
पंचायत आजतक की शुरुआत शिवसेना के विजन डॉक्यूमेंट के साथ हुई. इसके तुरंत बाद उद्धव ने एक चुनावी घोषणा कर डाली. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आई तो वो आठवीं तक के बच्चों को टैब देंगे जिससे राज्य में शिक्षा की स्थिति में सुधार आएगा.
एक्टर आशुतोष राणा ने कहा, मैं नेगेटिव कैरेक्टर बेहद ही पॉजिटिव ढंग से करता हूं. मुंबई में माया, उत्साह, बल और इच्छा है. ऐसी जगह कभी लंका नहीं बन सकती. आवश्यकता ये है कि हम सब उसकी शिद्दत के साथ पूजा करें. उन्होंने कहा, जैसे भारत पूरी दुनिया के लिए बीज-पुंज है, उसी तरह से मुंबई देश के लिए बीज-पुंज है.
फिल्मकार रोहित शेट्टी ने पंचायत आज तक में कहा, मुंबई शहर तो बदल ही रहा है. ये कहना कि हम पीछे रह गए, ये गलत होगा. बस बदलने में इतना वक्त लग जाता है कि उसका मजा खत्म हो जाता है. विकास तो हो रहा है पर गति नहीं है.
फिल्मकार मधुर भंडारकर ने पंचायत आज तक में कि मुंबई ऐसा शहर है कि जो यहां का पानी पी जाता है, वो यहीं का होकर रह जाता है. फर्श से अर्श तक पहुंचने की कहानी ज्यादा मुंबई से आती है. यही इस शहर की पहचान है. वक्त-वक्त के हिसाब से समाज भी बदलता है. बॉलीवुड वही दिखाता है जो समाज में हो रहा है.
बीजेपी-कांग्रेस इतने करीब पंचायत आज तक में ही आ सकते हैं.
पार्टी पॉलिटिक्स अलग बात है, ये एक-दूसरे के सम्मान का मामला है. सपा नेता अबू आजमी से हाथ मिलाते शिव सेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे.
पंचायत आज तक में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर मंथन के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने साफ कर दिया कि भले ही कांग्रेस और एनसीपी के बीच सीट को लेकर अबतक सहमति नहीं बनी है. लेकिन अगर यह गठबंधन चुनावी अखाड़े में उतरता है, तो सीएम पद के लिए वे ही इसका चेहरा होंगे.
शिव सेना नेता संजय राउत पंचायत आज तक में प्रश्नों का जवाब देते हुए.
कांग्रेस के युवा नेता अमित देशमुख, बीजेपी नेता पूनम महाजन और शिव सेना नेता आदित्य ठाकरे ने भी अपने विचार सबके सामने रखे.
‘पंचायत आज तक’ का यही तो मजा है. सभी बड़ी पार्टियों के नेता एक साथ, एक ही मंच पर अपने विचार रखें.
सेशन के दौरान आपस में बात करते शिव सेना नेता आदित्य ठाकरे और बीजेपी नेता पूनम महाजन.
एनसीपी नेता छगन भुजबल ने पंचायत आज तक में कहा कि लोग हम पर झूठे आरोप लगाते हैं कोर्ट में फर्जी पीआईएल डालते हैं. मीडियाबाजी होती है. दम नहीं है, पर फिर भी दम लगाते रहते हैं. उन्होंने कहा, मेरे नाम में ही बल है. जो कहता हूं पूरे बल के साथ कहता हूं. रही विकास की बात, तो कुछ न कुछ इलजाम लग ही जाते हैं, कितना भी काम कर लो.
बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने पंचायत आज तक में कहा कि इस चुनाव का अहम मुद्दा भ्रष्टाचार है. राज्य सरकार पॉलिसी पैरेलिसिस का शिकार रही है. ये कितना भी कहें कि आरोप झूठ हैं, मगर कोर्ट और ऑडिटर जनरल ने उंगली उठाई है.
छगन भुजबल ने कहा, 10 साल पहले विपक्ष ने तेलगी स्कैम में आरोप लगाए थे. मैंने इस्तीफा दिया. वाजपेयी सरकार थी. सीबीआई ने जांच की. पूरी चार्जशीट में मेरा नाम तक नहीं आया. मगर मेरा नाम बदनाम होता रहा. करें तो करें क्या. इनका काम हो जाता है.
महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष विनोद तावड़े और राज्य के सार्वजनिक निर्माण और पर्यटन मंत्री छगन भुजबल पंचायत आज तक में एक-दूसरे का अभिवादन करते हुए.
एमएनएस नेता बाला नंदगांवकर ने मराठी भाषा को चुनावी मुद्दा बनाने के सवाल पर कहा कि ये मेरी मातृभाषा है. इस देश में भाषिक आधार पर राज्य बने हैं. हम महाराष्ट्र में रहते हैं. ये भाषा का, इसके सम्मान का मुद्दा हमारा मुद्दा है.