दिल्ली का खान मार्केट एक बार फिर सुर्खियों में है. कमर्शियल रियल एस्टेट कंसल्टेंट फर्म कुशमैन एंड वेकफील्ड की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, खान मार्केट भारत की पहली और दुनिया की 24वीं सबसे महंगी जगह है.
इसके पहले 2016 की लिस्ट में खान मार्केट को 28 वां स्थान मिला था. रिपोर्ट की मानें तो यहां दुकान का किराया 1,250 रुपए प्रति वर्गफुट है. वहीं, एशिया-प्रशांत क्षेत्र की बात की जाए तो खान मार्केट इस मामले में 11वें स्थान पर है. इसके अलावा गुड़गांव का डीएलएफ गैलेरिया 19वें और मुंबई का लिंकिंग रोड 20वें स्थान पर है.
खान मार्केट के बारे में एक दिलचस्प बात तो यह है कि इसका नाम स्वतंत्रता सेनानी और पश्चिमी पाकिस्तान के पहले मुख्यमंत्री खान अब्दुल जब्बार खान के नाम पर रखा गया है. बताया जाता है कि इसकी स्थापना पाकिस्तान से आए रिफ्यूजी के मार्केट के तौर पर की गई थी.
यू (U) शेप में बने इस मार्केट में 154 दुकानें और 74 फ्लैट्स हैं. दुनिया के लगभग सभी बड़े ब्रैंड्स के शो रूम आपको यहां मिल जाएंगे. कहा जाता है कि यदि कोई विदेशी कंपनी अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च करती है तो वह सबसे पहले खान मार्केट में आता है.
आम आदमी, नेता हो या सेलेब्स खान मार्केट में अक्सर शॉपिंग करने आते हैं. सोनिया, प्रियंका गांधी, क्रिकेटर विराट कोहली, हरभजन सिंह, शाहरुख़ खान, अक्षय कुमार समेत कई सलेब्स खान मार्केट में शॉपिंग करने आ चुके हैं.
बताया जाता है कि विराट जब भी दिल्ली में होते हैं तो अक्सर खान मार्केट में आते हैं. यहां के टाउन हॉल रेस्टोरेंट की फोटोज वे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर चुके हैं.
आशीष नेहरा भी युवराज सिंह के साथ दिल्ली के खान मार्केट में नजर आ चुके हैं. दिल्ली होमटाउन होने के कारण नेहरा यहां अक्सर आते रहते हैं.
खान मार्केट की एक और ख़ास बात यह है कि यहां कई दुकानें ऐसी हैं जो 50 साल से ज्यादा पुरानी है. इनमें से एक किताबों की दुकान बहरी संस भी है, जो इंग्लिश की किताबों के लिए जानी जाती है.
खान मार्केट में कपड़ों के शोरूम और रेस्टोरेंट के अलावा बॉलीवुड शूटिंग स्पॉट भी माना जाता है. यहां कई फिल्मों और टीवी सीरियल की शूटिंग हो चुकी है.
खान मार्केट को पुनः विकसित करने की भी बातें कही जाती रही है. समय के साथ यहां कार पार्किंग की भी समस्या बड़ी है. हालांकि, खान मार्केट को विकसित करने के लिए कई प्रोजेक्ट्स पर सरकार विचार कर रही है.