देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया. पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है. 'रन फॉर यूनिटी' में शुक्रवार को पूरा देश दौड़ा.
इस मौके पर मोदी ने दिल्ली में राजपथ पर 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाई..
विजय चौक से इंडिया गेट तक आयोजित इस दौड़ में खुद पीएम भी शामिल हुए. इस
मौके पर उन्होंने कहा कि ये देश विविधताओं में एकता की मिसाल पेश करता है
'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी
और सरदार पटेल की जोड़ी बेमिसाल थी. पटेल की 139वीं जयंती के मौके पर विजय
चौक पर आयोजित समारोह में मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई
पटेल के बीच अटूट रिश्ता था.
दौड़ के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया.
राष्ट्रपति भवन से प्रणब मुखर्जी ने भी दौड़ को हरी झंडी दिखाई. बॉक्सर विजेंद्र कुमार और पहलवान सुशील कुमार सहित खेल जगत की तमाम हस्तियां भी इस दौड़ का हिस्सा बनीं.
मुंबई में आयोजित 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम का आगाज केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की अगुवाई में किया गया.
वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बेंगलुरु में 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाई.