scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

तस्‍वीरों में बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें

तस्‍वीरों में बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 1/22
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने सोमवार को घोषणा की कि वह और उनके समर्थक फिलहाल न तो विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे और न ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ेंगे. मौजूदा संकट के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा और पार्टी महासचिव अंनत कुमार को जिम्मेदार ठहराया.
तस्‍वीरों में बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 2/22
शिरडी के साईं बाबा का दरबार अब आतंकियों के निशाने पर है, लेकिन इन धमकियों से साईं के भक्तों पर कोई असर नहीं पड़ा है. उलटे शिरडी में ऐसे भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है, जो साईं बाबा के मुरीद हैं और साईं को फकीर से अमीर बनाने की होड़ में जुट गए हैं. साईं को सिर से पैर तक सोने से लाद चुके भक्तों में से ही एक भक्त ने अब साईं को सोने का एक और मुकुट भेंट किया है, जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये है.
तस्‍वीरों में बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 3/22
अब तो सरकार ने भी मान लिया है कि महंगाई थम ही नहीं रही है. अप्रैल के महीने में ही सब्जी और फलों के दामों में भयंकर इजाफा हुआ है. सिर्फ एक महीने में सब्जी की कीमतों में करीब इकसठ फीसदी का इजाफा हुआ है. राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए खुद खाद्य आपूर्ति मंत्री के वी थॉमस ने ये माना कि पिछले चार महीनों में सब्जी और फलों की कीमतों में तीस फीसदी का इजाफा हुआ है.
Advertisement
तस्‍वीरों में बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 4/22
2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के मुख्य आरोपी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा को 15 माह जेल में बिताने के बाद मंगलवार को जमानत मिल गई. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने उन्हें जमानत दी, लेकिन यह पाबंदी भी लगाई कि वह बिना अनुमति दूरसंचार विभाग और अपने गृह राज्य तमिलनाडु नहीं जाएंगे.
तस्‍वीरों में बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 5/22
बीसीसीआई ने मौजूदा आईपीएल के पांचवें संस्करण में कथित तौर पर स्पॉट फिक्सिंग के 5 आरोपी क्रिकेटरों को सस्पेंड कर दिया है. एक टीवी चैनल ने मंगलवार को दावा किया कि उसने आईपीएल में खिलाड़ियों, आयोजकों, मालिकों और भारतीय क्रिकेट के जाने माने लोगों के बीच ‘संदिग्ध सौदों’ का भंडाफोड़ किया है.
तस्‍वीरों में बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 6/22
लखनऊ पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल में पार्कों में हाथी की मूर्तियां लगाने से जुड़े कथित घोटाले के मामले में आपराधिक मामला दर्ज किया है. मामले का दायरा बड़ा होने के कारण उसकी जांच सीआईडी की आर्थिक अपराध शाखा को दी जा रही है.
तस्‍वीरों में बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 7/22
लोकसभा में कृषि मंत्री शऱद पवार का ने बयान दिया है कि पाले से फसल तबाह होने पर किसानों को अब मुआवजा मिलेगा.
तस्‍वीरों में बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 8/22
मध्य़ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सचिन को सलाह दी है. शिवराज ने कहा कि सचिन को आईपीएल में नहीं खेलना चाहिए. शिवराज के मुताबिक पैसे वालों का खेल बन गया है आईपीएल और इसमें काले धन इस्तेमाल का हो रहा है.
तस्‍वीरों में बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 9/22
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों के खेल मैदान का इस्तेमाल कर पाएंगे आसपास के बच्चे, शहरी विकास मंत्रालय का निर्देश.
Advertisement
तस्‍वीरों में बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 10/22
मुंबई इंडियंस के साथ बुधवार रात हुए आईपीएल के मुकाबले के बाद मुंबई क्रिकेट संघ अधिकारियों के साथ बदसलूकी करने के शाहरुख खान पर लगे आरोप को लेकर दोनों आमने-सामने हैं.
तस्‍वीरों में बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 11/22
योग गुरु रामदेव को आयकर चुकाने से मिली छूट खत्म हो गयी है. उनके ट्रस्टों को 58 करोड़ रुपए चुकाने का नोटिस थमाया गया है. आयुर्वेदिक दवाएं बेचने से हुई कमाई पर आयकर चुकाने के लिए रामदेव के ट्रस्टों को यह नोटिस जारी किया गया है.
तस्‍वीरों में बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 12/22
निर्मल बाबा बृहस्पतिवार को दोपहर सोहना तहसील पहुचे और उन्होंने सोहना के भोंडसी गाव में छह एकड़ 11 मरले कृषि भूमि का बैनामा अपने नाम कराया. उन्होंने यह भूमि एनएस नरूला के नाम गोल्ड सुख के मालिक गौरव गुप्ता पुत्र सुरेंद्र गुप्ता से 21 करोड़, 11 लाख, 92 हजार, 500 रुपये में जमीन खरीदी है.
तस्‍वीरों में बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 13/22
खेल मंत्री अजय माकन ने आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों की उचित जांच की मांग करने के एक दिन बाद कहा कि उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग से जांच की मांग की है.
तस्‍वीरों में बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 14/22
मुंबई क्रिकेट संघ ने शाहरूख खान के वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया. एमसीए की प्रबंध समिति की आपात बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करने वाले एमसीए अध्यक्ष विलासराव देशमुख ने कहा कि एमसीए ने यह संदेश दिया है कि किसी तरह की बदतमीजी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
तस्‍वीरों में बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 15/22
आईपीएल को उस समय झटका लगा, जब खिलाड़ी ल्यूक पोमर्सबैक को अमेरिकी महिला के साथ कथित छेड़छाड़ और उसके मंगेतर को पीटने के आरोप में शुक्रवार को राजधानी के पांच सितारा होटल से गिरफ्तार कर लिया गया.
Advertisement
तस्‍वीरों में बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 16/22
आईपीएल के पांच खिलाड़ियों के स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के आरोपों, अभिनेता शाहरूख खान के साथ स्टेडियम अधिकारियों की झड़प और एक क्रिकेटर द्वारा महिला के उत्पीड़न की घटनाओं से विवाद में छाए आईपीएल को लेकर देश के राजनेताओं ने आलोचना की और कइयों ने इस खेल प्रतियोगिता पर रोक लगाने की मांग की.
तस्‍वीरों में बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 17/22
देश के सभी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में दाखिले के लिए 2012 में आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के नतीजे घोषित किए गए. इस परीक्षा में दिल्ली के अर्पित अग्रवाल को पहली रैंक मिली है.
तस्‍वीरों में बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 18/22
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ल्यूक पॉमर्शबैक को दिल्ली की एक कोर्ट से जमानत मिल गई है, जिस पर अमेरिकी महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. दिल्ली कोर्ट ने यह जानने के बाद उन्हें जमानत दी है कि वह जानबूझकर फाइव स्टार होटेल में महिला के कमरे में नहीं घुसे थे जिसमें कथित रूप से यह घटना हुई थी.
तस्‍वीरों में बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 19/22
आईपीएल पर लग रहे दाग पर अब सियासी रोटियां भी सेंकी जा रही है. शिवसेना ने शाहरुख खान पर निशाना साधते हुए आईपीएल को 'इंडियन पियक्कड़ लीग' तक कह दिया है तो वहीं लालू प्रसाद शाहरुख खान के मसले पर कुछ अलग ही राग छेड़ रहे हैं.
तस्‍वीरों में बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 20/22
बिहार की एक अदालत ने धोखाधड़ी के मामले में शनिवार को निर्मलजीत सिंह नरूला उर्फ निर्मल बाबा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया. अररिया के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्येंद्र रजक की अदालत ने निर्मल बाबा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया. अदालत ने यह आदेश अनुसंधानकर्ता द्वारा न्यायालय में दाखिल किए गए अनुरोध पत्र के बाद दिया.
तस्‍वीरों में बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 21/22
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राज्य की समाजवादी पार्टी सरकार पर दलितों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. दिल्ली में हुई एक प्रेसवार्ता में मायावती ने आरोप लगाया कि जिन दलितों को उनकी सरकार ने मुफ्त जमीन दी थी, उस पर समाजवादी पार्टी के दबंगों ने कब्जा कर लिया है.
Advertisement
तस्‍वीरों में बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 22/22
अगले सप्ताह मुंबई में होने जा रही भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में केंद्र सरकार को आर्थिक नीतियों पर घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी. मुंबई में शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बताया कि 24-25 मई को मुंबई में हो रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चार प्रस्ताव पास किए जाएंगे. इनमें आर्थिक, कृषि और सूखा जैसे विषयों से जुड़े प्रस्ताव शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement