कॉमेडियन और एक्ट्रेस मायसून जायिद ने इंडिया टुडे कॉनक्वेल 2014 में शिरकत की. उन्होंने 'ब्रेव ब्यूटीफुल एंड फनी' सेशन में अपने विचार रखे.
अपनी स्टैंड-अप कॉमेडी परफॉरमेंस से जायिद ने लोगों का खूूब मनोरंजन किया.
जायिद ने एक बहुत अहम संदेश भी दिया. उन्होंने कहा कि अगर डिसेबल लोगों से अच्छी तरह से बात करके उन्हें ट्रीट करना चाहिए.