नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, 'मोदी जी की कैबिनेट में ही भ्रष्टाचारी बैठे हैं. वहां किसानों की हालत बेहद खराब है. अगर देश के किसानों को इसके बारे में पता चले तो वो बीजेपी को वोट नहीं देंगे. किसानों से सस्ती दर में जमीन खरीदकर अडानी ग्रुप को कौड़ियों के भाव में जमीन दे दी गई. चरणका गांव में सोलर प्रोजेक्ट के नाम पर बीजेपी के विधायक ने जमीन हथिया ली. तो मोदी जी और रॉबर्ट वाड्रा में क्या फर्क. कुछ ऐसा ही काम तो हरियाणा में भी हो रहा है. वहां पर किसानों ने बताया कि टाटा नैनो प्रोजेक्ट के लिए 29000 करोड़ की सब्सिडी दी गई. किसान यही कहता है हमसे क्या गलती हो गई.'
केजरीवाल ने कहा, 'बदलाव के दौर से गुजर रहा है भारत. सड़क पर जनता परेशान है.' यूपीए पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, 'भ्रष्टाचार के मामले में यूपीए सरकार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. यूपीए तो चली जाएगी. कांग्रेस खत्म है. पिछले एक साल से देश के साथ बहुत बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है. बीजेपी वाले और मीडिया का एक हिस्सा नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने पर तुला है. पर हम 48 घंटे के गुजरात दौरे पर गए. देखकर बहुत दुखा हुआ. भ्रष्टाचार के बिना गुजरात में कोई काम नहीं हो रहा. सरकारी दफ्तर हो या फिर नौकरी पाने का मसला, हर जगह भ्रष्टाचार है.'
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को इंडिया टुडे ग्रुप कॉन्क्लेव 2014 में बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर वार किया. उन्होंने कहा कि जयपुर से दिल्ली मैं प्राइवेट चार्टर से आया हूं, जिसका खर्चा इंडिया टुडे ग्रुप ने दिया. मोदी जी और राहुल जी भी बताएं कि उनके हेलीकॉप्टर और चार्टर का खर्चा कौन-कौन देता है.