जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2014 के 'न्यू जेनरेशन, न्यू पॉलिटिक्स' सत्र में हिस्सा लिया.
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि देश में आम चुनाव से पहले बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की कोई लहर नहीं है. अब्दुल्ला ने यह भी साफ कर दिया कि लोकसभा चुनाव में वे मोदी की अगुवाई वाले एनडीए का हिस्सा नहीं बनेंगे.
कॉन्क्लेव में कश्मीर और वहां के लोगों के बारे में बात करते हुए उमर ने कहा, 'मेरठ में कश्मीरी छात्रों पर राजद्रोह का मुकदमा गलत था. सभी को अभिव्यक्ति की आजादी मिलनी चाहिए. बीजेपी इस मसले को चुनावी मुद्दा बनाने में जुट गई है.' धारा 370 के बारे में उमर ने कहा, 'चुनाव आने पर बीजेपी के लोगों को धारा 377 की याद आती है. वो इस पर कुछ भी नहीं करेंगे.'
जम्मू-कश्मीर में इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में उमर ने कहा कि उनका जोर कश्मीरी युवकों को अधिक से अधिक रोजगार देने पर होगा. सूबे में निवेश को बढ़ावा देने पर जोर देंगे.
एक सवाल के जवाब में उमर ने कहा कि उनके बच्चे राजनीति में नहीं आएंगे. हालांकि उन्होंने कहा, 'मैं जिस तरह राजनीति में आया, उस तरह अपने बच्चों को नहीं आने दूंगा. अगर वो खुद अपने बूते आना चाहें तो कोई दिक्कत नहीं है.'