scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2014: 'सरकार को व्यापार क्यों नहीं करना चाहिए'

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2014: 'सरकार को व्यापार क्यों नहीं करना चाहिए'
  • 1/4
जाने-माने लेखक और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने इंडिया टुडे कॉन्‍क्‍लेव में देश की तरक्‍की के मसले पर अपने विचार साझा किए. वह 'सरकार को व्यापार क्यों नहीं करना चाहिए' विषय पर बोल रहे थे.
इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2014: 'सरकार को व्यापार क्यों नहीं करना चाहिए'
  • 2/4
अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे शौरी ने मनमोहन सिंह सरकार पर भी खूब प्रहार किए.
इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2014: 'सरकार को व्यापार क्यों नहीं करना चाहिए'
  • 3/4
अरुण शौरी ने कहा कि व्यापार में राज्य की भूमिका कम करने में ही समाधान छिपा है. केंद्र सरकार की आर्थिक नीति पर तंज करते हुए उन्होंने कहा, 'मनमोहन सिंह कहते हैं कि वह 91 के सुधारों के जनक बने, लेकिन उसके बाद क्‍या हुआ. अब वह वर्ल्‍ड इकॉनमी को दोषी ठहरा रहे हैं. वह साहस नहीं दिखला रहे हैं.'
Advertisement
इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2014: 'सरकार को व्यापार क्यों नहीं करना चाहिए'
  • 4/4
शौरी ने कहा कि 91 से पहले और बाद के दौर में एक 'सेक्युलर' फर्क है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में 13 और अर्थव्यवस्था की 36 नियामक संस्थाएं देश में हैं. लेकिन उनका काम करने का तरीका और उन पर कब्जा जमाए बैठे लोग ठीक नहीं हैं. शौरी ने आरोप लगाया कि मेडिकल, नर्सिंग और एजुकेशन काउंसिल के चेयरमैन वगैरह जड़ों तक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.
Advertisement
Advertisement