scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

PHOTOS: इन बड़ी हस्तियों ने की इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत

PHOTOS: इन बड़ी हस्तियों ने की इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत
  • 1/17
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 का पहला दिन शुक्रवार को बेहद शानदार रहा. कोलकाता के ओबेरॉय ग्रैंड होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में पहले दिन तमाम जानी- मानी हस्तियां शामिल हुईं. पहले दिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली शामिल हुए. इसके अलावा तापसी पन्नु, राजकुमार राव, हेमंत बिस्वा शर्मा और सुशील कुमार मोदी भी शामिल हुए.
PHOTOS: इन बड़ी हस्तियों ने की इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत
  • 2/17
राजकुमार राव
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा कि उन्होंने करियर के शुरुआती दौर में काफी रिजेक्शन झेले हैं. उन्होंने कहा कि अब वक्त बदल रहा है और टैलेंट को भी मौका मिल रहा है. राजकुमार राव ने अपने पहले किस और रिलेशनशिप को लेकर भी खुलासा किया. राजकुमार राव ने बताया कि क्लास 10 में उन्होंने पहला किस किया था और क्लास 10 में ही पहला रिलेशनशिप रहा.
PHOTOS: इन बड़ी हस्तियों ने की इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत
  • 3/17
कब सुधरेगी अर्थव्यवस्था?
क्रिसिल के चीफ इकोनॉमिस्‍ट डीके जोशी ने बताया कि मैन्युफैक्चरिंग कम है और फाइनेंशियल सेक्टर कमजोर है, जिसके कारण अर्थव्यवस्था में सुस्ती देखी गई है. जोशी ने कहा कि अर्थव्यवस्था में रिकवरी होगी, लेकिन उसमें थोड़ा वक्त लगेगा.
Advertisement
PHOTOS: इन बड़ी हस्तियों ने की इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत
  • 4/17
ट्रेनिंग के लिए घर से मिले थे 400 रुपये: हिमा दास

एथलीट हिमा दास ने बताया कि पहले मैं फुटबॉल खेलती थी और इंडियन जर्सी पहनने का काफी मन था. लेकिन फिर एथलेटिक्स की तरफ आई. असम सरकार ने मुझे ट्रेनिंग के लिए बुलाया. मुझे बाद में गुवाहाटी बुलाया गया. पापा गुवाहाटी भेजने के लिए मान गए लेकिन मां पहले नाराज हो गई और फिर मान गईं. उस दौरान मुझे गुवाहाटी जाने के लिए 400 रुपये घर से मिले थे. इसके बाद वहां आकर प्रैक्टिस की और तीन महीने में इंडिया कैंप सेलेक्शन हो गया. इसके कारण ही आज मैं यहां हूं.
PHOTOS: इन बड़ी हस्तियों ने की इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत
  • 5/17
सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल फायदेमंद
पूर्व आर्मी चीफ जनरल बिक्रम सिंह ने सिटीजनशिप बिल पर कहा, 'सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल अच्छी चीज है. यह देश की सुरक्षा के लिए बेहतर कदम है. इसका लंबे समय में फायदा मिलेगा क्योंकि रिस्क मैनेजमेंट के हिसाब से ये काफी लाभप्रद होगा. असम के कुछ लोग इससे खुश नहीं है. ऐसे में पहले हमें वहां के लोगों को बताना होगा कि इससे क्या फायदा होगा. इसके साथ पड़ोसी देशों को भी बताना होगा कि इससे हमारे रिश्तों पर क्या नुकसान होगा या क्या फायदा होगा.'
PHOTOS: इन बड़ी हस्तियों ने की इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत
  • 6/17
जादवपुर यूनिवर्सिटी में TMC छात्रों ने फाड़ी मेरी साड़ी: अग्‍निमित्रा पॉल
बीजेपी नेता और फैशन डिजाइनर अग्‍निमित्रा पॉल ने कहा, 'जादवपुर यूनिवर्सिटी में हुई झड़प के दौरान मैं केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के साथ फ्रेशर्स पार्टी में गई थी. लेकिन वहां टीएमसी स्टूडेंट्स मौजूद थे, जिन्होंने मेरे साथ बदतमीजी की और मेरी साड़ी फाड़ी. लेकिन उस दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से एक शब्द भी सहानुभूति का नहीं आया.'
PHOTOS: इन बड़ी हस्तियों ने की इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत
  • 7/17
बिहार में हो रहा है विकास: सुशील मोदी
बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का कहना है कि बिहार में तेजी से विकास हो रहा है. शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र बड़ा बदलाव हुआ है. जहां तक कानून-व्यवस्था की बात है तो यह आज बताने की जरूरत नहीं है कि क्या सुधार हुआ है. बिहार के हर एक नागरिक को आज कानून-व्यवस्था पर भरोसा है. इंडिया टुडे के खास कार्यक्रम 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019' में सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 2005 से पहले बिहार एक तरह से अफगानिस्तान था.
PHOTOS: इन बड़ी हस्तियों ने की इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत
  • 8/17
डियान पांडे का फिटनेस मंत्र
डियान पांडे की उम्र 51 साल है. डियाने पांडे ने बताया कि उन्होंने 12 साल की उम्र से वर्कआउट करना शुरू कर दिया था. डियान पांडे ने बताया कि आजकल की दिनचर्या तनाव से भर चुकी है. हर रिलेशन में तनाव है. इसे दूर करने के लिए पार्टनर को एक-दूसरे को खुशी देने से भी फिट रहा जा सकता है. वहीं फिटनेस के लिए मेडिटेशन भी काफी जरूरी है. 
PHOTOS: इन बड़ी हस्तियों ने की इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत
  • 9/17
राहुल बजाज की राय से सहमत नहीं: संजीव गोयनका
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका ने कहा कि वह राहुल बजाज की राय से सहमत नहीं और उन्हें नहीं लगता कि देश में डर का कोई माहौल है. उन्होंने कहा, 'मैं नहीं जानता कि उन्होंने क्यों ऐसा कहा, मुझे नहीं लगता कि देश में ऐसा कोई माहौल है. उनकी अपनी राय हो सकती है, लेकिन मेरी राय इससे अलग है.'
Advertisement
PHOTOS: इन बड़ी हस्तियों ने की इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत
  • 10/17
चुनाव जीतने के लिए NRC की जरूरत नहीं: हेमंत बिस्वा
एनआरसी के मुद्दे पर जवाब देते हुए असम के वित्तमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव जीतने के लिए एनआरसी और सिटीजन बिल की जरूरत नहीं है. इस बार के चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें वो जीत कर आए. वो देश को सुरक्षित रखना चाहते हैं.
PHOTOS: इन बड़ी हस्तियों ने की इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत
  • 11/17
अवसरों से लेती हूं सीख: तापसी पन्नु
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 में तापसी पन्नु ने कहा कि वो हर अवसरों का अनुभव करती हैं और हर अवसरों से सीख भी हासिल कर रही है. तापसी ने कहा, 'अगर मैं एक ही चीज हर फिल्म में करती रही तो मैं बोर हो जाऊंगी और दर्शक भी मुझे देखकर बोर हो जाएंगे.'
PHOTOS: इन बड़ी हस्तियों ने की इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत
  • 12/17
मजहब से नागरिकता तय नहीं होनी चाहिए: बालकृष्ण
एनआरसी पर आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि जो गलत है उसकी पहचान होनी चाहिए और जो सही है उनको सुरक्षा मिलनी चाहिए. इससे देश आगे बढ़ेगा. लेकिन मजहब से नागरिकता तय नहीं की जानी चाहिए. इरादतन किसी को टारगेट नहीं करना चाहिए और न ही प्रोटेक्ट किया जाना चाहिए. संविधान के हिसाब से काम होना चाहिए.
PHOTOS: इन बड़ी हस्तियों ने की इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत
  • 13/17
क्रिकेट में भारत दुनिया का पावर हाउस: सौरव गांगुली
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि क्रिकेट में भारत दुनिया का पावर हाउस है. गांगुली का कहना है कि इसके पीछे एडमिनिस्ट्रेशन की काफी बड़ी भूमिका रहती है. वहीं डे नाइट टेस्ट को लेकर गांगुली ने कहा, 'मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट की मार्केटिंग होनी चाहिए. लोगों के पास वक्त नहीं है कि वो दिन में आकर टेस्ट क्रिकेट देख सकें क्योंकि लोगों के पास भी काम है, बिजनेस है, जॉब है. टेस्ट क्रिकेट को थोड़ा पुश चाहिए. ऐसे में टेस्ट क्रिकेट की शेड्यूलिंग जरूरी है.
PHOTOS: इन बड़ी हस्तियों ने की इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत
  • 14/17
सिटीजनशिप बिल से क्यों परेशानी: चंद्र बोस
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 में बीजेपी नेता चंद्र बोस ने कहा कि सिटीजनशिप बिल के तहत वास्तविक भारतीय नागरिकों को परेशानी नहीं. विपक्ष को वैलिड प्वांइट पर विरोध करने का हक है. सिटीजनशिप बिल के तहत गैरकानूनी तरीके से भारत में रह रहे लोगों का पता चलेगा. चंद्र बोस ने कहा कि यह बिल गैरकानूनी अप्रवासियों का पता लगाएगा.
PHOTOS: इन बड़ी हस्तियों ने की इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत
  • 15/17
अच्छा संगीत सुनना भूल चुके हैं लोग: लग्नजिता चक्रवर्ती
सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती का कहना है कि आज के वक्त में लोग अच्छा संगीत सुनना भूल चुके हैं. लग्नजिता चक्रवर्ती की मानें तो अब म्यूजिक का मतलब सिर्फ डांस रह गया है. वहीं कार्यक्रम में लग्नजीता ने बंगाली गानों समते कई बेहतरीन गाने गाकर समां बांधा.
Advertisement
PHOTOS: इन बड़ी हस्तियों ने की इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत
  • 16/17
सस्ते कपड़े खरीदना पसंद करूंगी: निकिता गांधी
सिंगर निकिता गांधी ने कॉन्क्लेव में बताया कि वो एक ऐसी इंसान है जो आज भी सरोजनी मार्केट जाकर सस्ते कपड़े खरीदना पसंद करेंगी. निकिता का कहना है कि एक बार कपड़े पहनकर छोड़ देने के लिए वो हजारों रुपये खर्चा नहीं करती हैं. साथ ही निकिता ने हिंदी गानों समेत उड़िया गाना भी गाया.
PHOTOS: इन बड़ी हस्तियों ने की इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत
  • 17/17
इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी के संबोधन से इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 की शुरुआत हुई. उन्होंने कहा कि अक्टूबर का महीना भारत के  साथ-साथ कोलकाता वालों के लिए बेहद खास रहा है. अभि‍जीत बनर्जी उन कुछ चुनिंदा भारतीयों में शामिल हुए जिनको नोबेल पुरस्कार हासिल हुआ है और मैं यह भी कहना चाहूंगा कि वह यह पुरस्कार हासिल करने वाले तीन बंगालियों में से एक हैं. इसी महीने में भारतीय क्रिकेट के दादा सौरव गांगुली बीसीसीआई के 39वें प्रेसिडेंट बने हैं.
Advertisement
Advertisement