कोलकाता के ओबेरॉय ग्रैंड होटल में दो दिन चले इंडिया टुडे ग्रुप का लोकप्रिय कार्यक्रम 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019' शनिवार को खत्म हो गया है. आखिरी दिन इस कार्यक्रम में भारत में महिलाओं की सुरक्षा पर चर्चा हुई. वहीं आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का मुद्दा भी फोकस में रहा.
माय बंगाल चैप्टर
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी कार्यक्रम में शामिल हुए. जगदीप धनखड़ ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर कई आरोप लगाए. साथ ही उन्होंने बताया कि सीएम ममता उनके पत्रों का जवाब नहीं देती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम ममता बनर्जी के काम कई बार औरंगजेब की याद दिलाते हैं.
मूट पॉइंट: पॉलिटिकल लीगेसी: ए बर्डन ओर ए फोर्स मल्टीप्लायर?
कार्यक्रम में बीजेपी सांसद डॉ. निशिकांत दुबे, कांग्रेस विधायक ईशा खान चौधरी और सीपीएम नेता डॉ. फौद हलीम शामिल हुए. इस दौरान वंशवाद की राजनीति पर चर्चा हुई. निशिकांत दुबे ने बताया कि बीजेपी में साल 2014 के बाद से वंशवाद की राजनीति कम हो रही है.
भारत बेटियों के लिए असुरक्षित क्यों है?
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा भी छाया रहा. इस दौरान वकील प्रियंका तिब्रेवाला, मिस यूनिवर्स इंडिया उशोशी सेनगुप्ता, लेखक और एक्टिविस्ट निलांजना चक्रवर्ती, एक्टिविस्ट श्रीरूपा मित्रा चौधरी, थिएटर एक्टिविस्ट उषा गांगुली चर्चा में शामिल हुईं. इन्होंने बताया कि कैसे समाज में महिलाओं की सुरक्षा के लिए बदलाव लाया जा सकता है.
मिशन 2021: इज वेस्ट बंगाल रेडी फॉर ए सैफरोन स्वीप?
पश्चिम बंगाल में 2021 में विधानसभा चुनाव होना है. इस मुद्दे पर भी इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट में बातचीत हुई. राज्यसभा सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि अगर लोग सोचते हैं कि नरेंद्र मोदी ही हिंदुत्व को प्रोटेक्ट कर रहे हैं तो वो लोग गलत सोचते हैं.
मिशन 2021: इज वेस्ट बंगाल रेडी फॉर ए सैफरोन स्वीप?
पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी पीछे नहीं रहे. बाबुल सुप्रियो ने बताया कि 2021 के चुनाव को वो ममता vs विकास के तौर पर देखते हैं.
लाइफ इज फनी
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 में आरजे और कॉमेडियन मीर अशरफ अली भी शामिल हुए. कार्यक्रम में मीर हाथ में प्याज और मुंह पर काली पट्टी लगाकर एंटर हुए. साथ ही मीर अशरफ अली ने प्याज के चढ़ते भाव को लेकर सरकार पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा- BJP मतलब 'भारतीय जनता का प्याज'.
बैटल फॉर बंगाल: राम vs दुर्गा
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और सीपीआई (एम) के पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम शामिल के बीच तीखी नोकझोंक देखी गई. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम सिर्फ देश के लिए राजनीति करते हैं. हम वोट के लिए राजनीति नहीं करते हैं. देश के लिए जो खतरा होगा, उसे हम कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
लेडी विद द मिडास टच
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 में बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम भी शामिल हुईं. यामी ने बताया कि फिल्म 'बाला' को साइन करने के तुरंत बाद उन्होंने टिकटॉक एप डाउनलोड किया. इससे पहले उन्होंने इसे इस्तेमाल नहीं किया था. एक लड़की से टिकटॉक चलाने के लिए हेल्प ली थी.
फ्लैश प्वाइंट: बॉलीवुड vs अदर्स: नो स्क्रिन फॉर रीजनल फिल्म्स
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 के आखिर में एक्ट्रेस सयानी गुप्ता, एक्टर अर्जुन चक्रवर्ती, फिल्ममेकर अनिक दत्ता, एक्ट्रेस पॉली दम और फिल्ममेकर परमब्रता चटर्जी भी शामिल हुए. इन्होंने रीजनल फिल्म्स को लेकर चर्चा की.