इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2012 में अभिनेत्री कंगना रानाउत कहा कि बॉलीवुड में कई अलग-अलग तरह के सुपरस्टार हैं. ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता है कि स्टार बनने के लिए कौन-सा तौर-तरीका अपनाया जाए.
कंगना रानाउत और अभय देवल से पूछा गया कि क्या आप अभिनेता या अभिनेत्री बने बिना 'सुपरस्टार' बन सकते हैं? इस सवाल का दोनों ने ही नकारात्मक जवाब दिए. साथ ही इन दोनों ने यह स्वीकार किया कि बॉलीवुड में कामयाबी के लिए टैलेंट का होना बहुत जरूरी है.
अभय देवल ने कहा, 'मैं उन लोगों से दूर रहना चाहता हूं, जो केवल इसलिए आपके साथ खड़े हैं, क्योंकि आप कामयाब हैं. इसी वजह से मैं मीडिया से भी दूरी बनाए रखता हूं.'
कंगना ने कहा कि कला का आधार काफी व्यापक है, जिसे कोई पसंद कर सकता है और कोई नहीं भी. दूसरी ओर अभिनय के लिए प्रतिभा और क्षमता की जरूरत होती है, जबकि 'स्टारडम' एक अलग तरह की चीज है.
कंगना रानाउत और अभय देवल से पूछा गया कि क्या आप अभिनेता या अभिनेत्री बने बिना 'सुपरस्टार' बन सकते हैं? इस सवाल का दोनों ने ही नकारात्मक जवाब दिए. साथ ही इन दोनों ने यह स्वीकार किया कि बॉलीवुड में कामयाबी के लिए टैलेंट का होना बहुत जरूरी है.