आनंद शर्मा ने कहा कि देश को हर हाल में अपना औद्योगिक उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान देना होगा. इसके आंकड़े डबल डिजिट में होने ही चाहिए. उन्होंने कहा कि औद्योगिक उत्पादन बढ़ने पर ही हम तरक्की की राह पर आगे बढ़ सकते हैं. आनंद शर्मा ने कहा कि फैसले लेने में हम पंगु नहीं थे, संसद पंगु हो गई थी.
वेदांता रिसोर्सेज के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि चीन में सारा उत्पादन सरकारी कंपनियां कर रही हैं. वहीं अमेरिका में सब कुछ निजी हाथों में है. उन्होंने कहा कि भारत में सब कुछ निजी हाथों को सौंपने की होड़ मची है और हम अमेरिकी ढर्रे की नकल कर रहे हैं
दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत आने वाले दशक पर कैसे राज कर सकता है, इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में एक सेशन यह भी था. इस विषय पर देश के वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा और वेदांता रिसोर्सेज के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने अपने विचार रखे.