मोदी सरकार के एक साल पूरे होने को हैं. इंडिया टुडे ग्रुप और Cicero ने मूड ऑफ नेशन सर्वे के जरिए देश का मिजाज
जानने की कोशिश की. सर्वे में देश का पीएम कौन होना चाहिए सवाल पर देश की राय जानी गई. आगे देखिए कौन हो देश
का पीएम सवाल पर देश की राय.
सर्वे में अगस्त 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 57 फीसदी लोगों ने अपनी पहली पसंद बताया. जबकि अब 36 फीसदी
लोगों ने बतौर पीएम मोदी को पहला स्थान दिया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अगस्त 2014 में 3 फीसदी देशवासियों ने पीएम पद के लिए अपनी पहली पसंद
बताया. जबकि अब 15 फीसदी लोगों ने अरविंद केजरीवाल को देश का प्रधानमंत्री के लिए चुना.
राहुल गांधी: राहुल गांधी को अगस्त 2014 में 6 फीसदी लोग प्रधानमंत्री बनाने के पक्ष में थे. जबकि राहुल गांधी को पीएम
बनाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो गया है. अब राहुल को 7 फीसदी लोग पीएम बनाने के पक्ष में हैं.
जे जयललिता: इस वक्त 7 फीसदी जनता ने जयललिता को देश का पीएम बनाने के पक्ष में है. जबकि अगस्त 2014 में ये
आंकड़ा तीन फीसदी पर था.
सोनिया गांधी: सोनिया गांधी को पीएम बनाने के पक्ष में अगस्त 2014 में और इस वक्त 5 फीसदी लोग हैं. सोनिया की
लोकप्रियता में कमी या इजाफा नहीं हुआ है.