इंडिया टुडे ग्रुप का सालाना इवेंट माइंड रॉक्स समिट 2012 दिल्ली में शुरू हो गया.
इंडिया टुडे माइंड रॉक्स समिट 2012 में शिरकत कर रहे शख्सियतों को संबोधित करते इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर इन चीफ अरुण पुरी.
इंडिया टुडे माइंड रॉक्स समिट 2012 के शुरुआती सत्र में संबोधन के दौरान इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर इन चीफ अरुण पुरी.
इंडिया टुडे माइंड रॉक्स समिट 2012 के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बातें करते 'हेडलाइंस टुडे' के मैनेजिंग एडिटर राहुल कंवल. अखिलेश यादव ने कहा कि वो वर्षों से मीडिया की चकाचौंध से दूर रहकर अपना काम करते आ रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि युवाओं से जुड़े इस कार्यक्रम में आकर उन्हें बेहद खुशी हुई. इस कार्यक्रम में उन्होंने यूपी की जनता को मेरा धन्यवाद दिया.
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी चाहती है कि युवा राजनीति में शामिल हों क्योंकि सपा में युवा एक बड़ी ताकत है.
जब उनसे पूछा गया कि देश के कई मुख्यमंत्री जैसे नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी, शीला दीक्षित आदि बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, तो इनमें से उनके आदर्श मुख्यमंत्री कौन हैं? इस पर अखिलेश ने बड़े ही रोचक अंदाज में कहा, 'मैं किसी और को इसका मौका क्यों दूं. मैं खुद ही आदर्श मुख्यमंत्री बनना चाहूंगा.'
उन्होंने कहा कि हमारे देश को युवाओं के साथ ही वरिष्ठ लोगों के अनुभव की भी जरूरत है.