दिल्ली में आयोजित 'इंडिया टुडे सेक्सपोजिशन' में अभिनेत्री बिपाशा बसु ने गुरुवार 29 नवंबर को 'इंडिया टुडे सेक्स सर्वे 2012' को लॉन्च किया. इस मौके पर कोयल पुरी भी मौजूद थी.
'द इंडिया टुडे सेक्सपोजिशन 2012' के एक सत्र 'सेक्स एंड द सिंगल गर्ल- द प्लेजर्स ऑफ प्लेंटी' के दौरान बिपाशा बसु.
'द इंडिया टुडे सेक्सपोजिशन 2012' के एक सत्र 'सेक्स एंड द सिंगल गर्ल- द प्लेजर्स ऑफ प्लेंटी' के दौरान कोयल पुरी से बात करतीं बिपाशा बसु.
'द इंडिया टुडे सेक्सपोजिशन 2012' के एक सत्र 'सेक्स एंड द सिंगल गर्ल- द प्लेजर्स ऑफ प्लेंटी' के दौरान बात करतीं बिपाशा बसु.
'द इंडिया टुडे सेक्सपोजिशन 2012' के एक सत्र 'फोरप्ले सेक्स एंड पावर' के दौरान लेखिका शोभा डे के साथ कोयल पुरी.
'द इंडिया टुडे सेक्सपोजिशन 2012' के एक सत्र 'फोरप्ले सेक्स एंड पावर' के दौरान लेखिका शोभा डे और कोयल पुरी.
'द इंडिया टुडे सेक्सपोजिशन 2012' के एक सत्र 'फोरप्ले सेक्स एंड पावर' के दौरान लेखिका शोभा डे ने अपने विचार रखे.
'द इंडिया टुडे सेक्सपोजिशन 2012' के एक सत्र 'फोरप्ले सेक्स एंड पावर' के दौरान लेखिका शोभा डे और कोयल पुरी हल्के पुल्के लम्हों में.
'द इंडिया टुडे सेक्सपोजिशन 2012' के एक सत्र 'क्लाइमैक्स-ओरल ऑर्गेज्म' के दौरान बोलते हुए शैफ विकास खन्ना.
'द इंडिया टुडे सेक्सपोजिशन 2012' के एक सत्र 'क्लाइमैक्स-ओरल ऑर्गेज्म' के दौरान शैफ विकास खन्ना ने अपने विचार रखे.
'द इंडिया टुडे सेक्सपोजिशन 2012' के एक सत्र 'द कॉमिक पोजिशन' के दौरान स्टैंडअप कॉमेडियन अदिति मित्तल ने अपने विचार रखे.
'द इंडिया टुडे सेक्सपोजिशन 2012' के एक सत्र 'द कॉमिक पोजिशन' के दौरान बोलते हुए स्टैंडअप कॉमेडियन अदिति मित्तल.
'द इंडिया टुडे सेक्सपोजिशन 2012' के एक सत्र 'मेन एक्ट-स्कोरिंग इन द बिग सिटी' के दौरान तांत्रिक सेक्स गुरु महासत्वा मां आनंद सरिता के साथ एक्टर रणदीप हुड्डा.
'द इंडिया टुडे सेक्सपोजिशन 2012' के एक सत्र 'मेन एक्ट-स्कोरिंग इन द बिग सिटी' के दौरान (बाएं से) मैन्स हेल्थ मैग्जीन के एडिटोरियल डायरेक्टर जमाल शेख, लेखिका माधुरी बनर्जी और समाजशास्त्री व लेखक संजय श्रीवास्तव.
कॉस्मोपोलिटन मैग्जीन की एडिटोरियल डायरेक्टर नंदिनी भल्ला (बाएं) और लेखिका माधुरी बनर्जी के साथ हल्के-पुल्के लम्हों में एक्टर रणदीप हुड्डा.