scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

इंडिया टुडे सर्वेः पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी सबसे आगे

इंडिया टुडे सर्वेः पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी सबसे आगे
  • 1/7
जनता की नजर में प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं. मोदी को 36 फीसदी वोटरों का समर्थन प्राप्त हुआ है. वहीं कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को 22 प्रतिशत वोट मिले हैं. देश का मिजाज जानने के लिए यह सर्वे इंडिया टुडे और एसी नील्सन ने किया है. इस रेस में बीजेपी के लाल कृष्ण आडवाणी 06 फीसदी वोट के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
इंडिया टुडे सर्वेः पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी सबसे आगे
  • 2/7
बीजेपी नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज 5 फीसदी वोटों के साथ चौथे स्थान पर. सर्वे में हिस्सा लेने वाले 5 फीसदी वोटरों का मानना है कि कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को पीएम बनना चाहिए. इस सूची में मनमोहन सिंह 4 फीसदी वोटों के साथ छठे स्थान पर हैं.
इंडिया टुडे सर्वेः पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी सबसे आगे
  • 3/7
बतौर पीएम उम्मीदवार मायावती 03 फीसदी वोट के साथ सातवें, नीतीश कुमार 02 फीसदी वोट के साथ आठवें और 02 फीसदी वोट के साथ मुलायम नौवें स्थान पर काबिज हैं.
Advertisement
इंडिया टुडे सर्वेः पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी सबसे आगे
  • 4/7
पीएम पद के तौर पर नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी में आपकी पसंद?
नरेंद्र मोदीः 57 फीसदी
राहुल गांधीः 41 प्रतिशत
इंडिया टुडे सर्वेः पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी सबसे आगे
  • 5/7
अगर 2014 में बीजेपी की सरकार बनी तो नरेंद्र मोदी के अलावा पीएम पद के लिए आपकी पसंद?
लालकृष्ण आडवाणीः 23 फीसदी
सुषमा स्वराजः 21 फीसदी
नितिन गडकरीः 07 प्रतिशत
इंडिया टुडे सर्वेः पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी सबसे आगे
  • 6/7
सोनिया और राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर आपकी पसंद?
पी चिदंबरमः 17 फीसदी
शीला दीक्षितः 12 फीसदी
सुशील कुमार शिंदेः 09 फीसदी

इंडिया टुडे सर्वेः पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी सबसे आगे
  • 7/7
अगर थर्ड फ्रंट की सरकार बनी तो पीएम पद के लिए आपकी पसंद?
मायावतीः 17 फीसदी
मुलायम सिंह यादवः 15 फीसदी
जयललिताः 10 फीसदी
नवीन पटनायकः 07 प्रतिशत
Advertisement
Advertisement