भारतीय वायुसेना ने बुधवार 08 अक्टूबर को अपना 82वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर ‘ग्रुप कैप्टन’ सचिन तेंदुलकर भी अपनी पत्नी अंजलि के साथ हिंडन पहुंचे.
भारत रत्न से सम्मानित सचिन पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें वायुसेना में मानद पद प्रदान किया है.
सचिन ने वायुसेना की वर्दी में पूरा एयरशो देखा. इसमें एमआई-17 वी हेलिकॉप्टर, एमआई-25/35, एएन-32, सी-130जे हर्क्युलिस विमानों का भी प्रदर्शन हुआ.
इस दौरान सचिन ने कहा कि वह क्रिकेट में व्यस्तता के कारण एयरफोर्स के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाते थे.
उत्तर प्रदेश में हिंडन में वायु सेना दिवस में शामिल होने के बाद सचिन वायुसेना प्रमुख अरूप राहा के आवास पर भोज में भी शामिल हुए.
सचिन ने कहा कि एयरफोर्स डे में शामिल होना उनके लिए गर्व और सम्मान की बात है. सचिन की मौजूदगी ने सेना के जवानों का भी खूब उत्साह बढ़ाया.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी भारतीय वायुसेना को स्थापना दिवस पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सशस्त्र बल किसी भी हमले का सामना करने का राष्ट्र को भरोसा देते हैं.
प्रणब मुखर्जी ने कर्तव्य निर्वहन के दौरान अदम्य साहस और संकल्प का परिचय देने के लिए वायुसेना को बधाई दी.
राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय वायु सेना बेहद संतुलित और शक्तिशाली वायुसेना के रूप में विकसित हुई है, जिसमें बेहद कुशल और पेशेवर हवाई योद्धा हैं.
मुखर्जी ने कहा कि वायु सेना ने शांतिकाल और युद्धकाल में खतरों और चुनौतियों का प्रभावी तरीके से जवाब देने की अपनी क्षमता विकसित की है.