योग दिवस को लेकर हर ओर उत्साह नजर आ रहा है. सियाचिन में भी भारतीय सेना योगाभ्यास में जुट गई है.
सियाचिन बेस कैंप में सेना योग दिवस पर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
मामला मानसिक और शारीरिक सेहत का है, इसलिए जवानों में योग को लेकर काफी उत्सुकता है.
भारत के लिए यह गर्व की बात है कि इसके योग को सारी दुनिया अपनाने को आतुर है.