प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बात से गहरा धक्का पहुंचा कि उनके नाम पर कोई मंदिर बनाया गया है. उन्होंने तुरंत इस प्रक्रिया को रोकने की अपील की, जिसका कुछ असर भी दिखा. लेकिन वो अकेले नहीं हैं, जिनके नाम पर हमारे देश में मंदिर या मूर्ति का निर्माण किया गया.
सौजन्य: न्यूजफिल्कस
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित यह मंदिर ओडीशा के सम्बलपुर में मिलेगा और किसी भी धर्म-जाति से ताल्लुक रखने वाले लोग इसमें जा सकते हैं.
कर्नाटक के कोलर जिले में कोटिलिंगेश्वर मंदिर में विशेष सहस्र लिंगम बनाया गया है, जो रजनीकांत के प्रशंसकों ने उनके सम्मान में इंस्टॉल किया है.
दक्षिणी कोलकाता में बने एक मंदिर में अमिताभ चालीसा रोज नियम से पढ़ी जाती है. मंदिर के भीतर आपको वो सैंडल मिलेंगे, जो बिग बी ने अग्निपथ फिल्म में पहने थे. साथ ही वो कुर्सी भी, जो उन्होंने अक्स में इस्तेमाल की थी.
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का मंदिर देखना है, तो आपको बिहार के कैमूर जिले की सैर करनी होगी. सफेद संगमरमर से बनी उनकी प्रतिमा भारतीय क्रिकेट टीम की आधिकारिक नीली जर्सी पहने है और इसका वजन 850 किलोग्राम है.
तेलंगाना बना तो वहां के कांग्रेसी नेताओं ने मलियल में सोनिया गांधी के नाम पर एक मंदिर बना दिया है. इसमें सोनिया गांधी की 9 फुट की तांबे से बनी प्रतिमा स्थापित की गई.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के निधन के बाद राज्य में उनके नाम पर कई मंदिर बन गए. विशाखापटनम जिले के राजगोपालपुरम गांव और खम्मम जिले के वानम वरी किस्तापुरम गांव में उनके मंदिर मौजूद हैं.
तमिलनाडू के तिरुनलवेल्ली में दक्षिण भारतीय फिल्मों की तारिका नमिता का मंदिर बनवाया गया. गुजरात में पैदा हुई यह पंजाबी युवती 35 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
तमिलनाडू के नथामेडू में जब मरुथुर गोपालन रामचंद्रन का मंदिर बना तो पूर्व एक्टर और मुख्यमंत्री को सम्मान देने के लिए 2011 में लोगों की लंबी कतारें लग गईं.
साल 1990 के दशक में ममता कुलकर्णी ने फिल्मी दुनिया में धमाकेदार एंट्री से चौंका दिया था. आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में प्रशंसकों ने उनके नाम पर मंदिर बना दिया.
साल 1990 के दशक में साउथ इंडियन एक्ट्रेसस खुशबू के दीवानों ने एक मंदिर बनाया, लेकिन हाल ही जब 2005 में शादी से पहले सेक्स और एड्स को लेकर बयान दिया तो वही मंदिर जमींदोज कर दिया गया.